गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के साबरपुर गांव में बुधवार रात हुई 40 वर्षीय मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड को लेकर के पांच पुलिस टीमों द्वारा 48 घण्टे से पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एसपी विनीत जायसवाल ने भट्ठा मालिक काशीराम वर्मा और भट्टे पर काम करने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की है। उन्होंने घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली है और निरीक्षण के दौरान एसपी ने हर पहलू की जांच की और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए है। घटना के 48 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पांचो पुलिस टीमों द्वारा इस पूरे हत्याकांड का खुलासा नहीं किया गया है। बुधवार देर रात्रि में राम सजीवन वर्मा की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर मामा काशीराम वर्मा ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया था। एसपी जायसवाल ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच पुलिस टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने खुद भी घटनास्थल का मुआयना किया और लोगों से जानकारी जुटाई। एसपी ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। प्रथम दृष्टया यह हत्या जमीनी विवाद से जुड़ी नहीं लग रही है, बल्कि इसके पीछे अन्य कारण हो सकते हैं। पुलिस को मृतक के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। सर्विलांस टीम को भी पूरे हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाया गया है मृतक अयोध्या का रहने वाला है जो अपने मामा काशीराम वर्मा के भट्टे पर काम करता था। काशीराम वर्मा से भी हम लोगों द्वारा पूछताछ की जा रही है उनसे भी हम लोगों ने कई जानकारियां हासिल की हैं।
https://ift.tt/HTMDLqs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply