बेतिया में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक किसान के फार्म हाउस पर हमला किया है। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव में शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे हुई इस घटना में फार्म हाउस में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शातिर शशांक पांडेय सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शशांक पांडेय के साथ अविनाश मिश्रा, हरिराज मांझी और रघु मांझी शामिल हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हथियार के साथ पहुंचे थे 200 लोग पुरैनिया गांव निवासी किसान जीशान जुल्फेकार ने अपनी एफआईआर में बताया है कि लगभग दो सौ लोग धारदार हथियारों से लैस होकर उनके चिउटाहा स्थित फार्म हाउस पहुंचे। हमलावरों ने फार्म हाउस की चहारदीवारी तोड़ दी, मवेशियों के साथ धान-गेहूं लूट लिए और फिर फार्म हाउस में आग लगा दी। शशांक पांडेय ने जीशान को जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी के रूप में फार्म हाउस अपने नाम करने को कहा। जब बगलगीर सहबुन खातून ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, तो शशांक ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी। इसके बाद अविनाश मिश्रा ने रॉड से मारकर उसे घायल कर दिया। अन्य अपराधियों ने सहबुन खातून के घर में रखे आभूषण और अन्य सामान भी लूट लिए। पुलिस ने घटनास्थल से 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार घटना की सूचना मिलते ही नरकटियागंज एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, बीडीओ दीपक राम, थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता सहित भारी संख्या में पुलिस बल और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से चार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। एफआईआर में चिउटाहा के शशांक पांडेय, धोबनी के अविनाश मिश्रा, चिउटाहा के हरिराज मांझी, रघु मांझी, पिपरपाती के दीपेंद्र कुमार, धोबनी के दीपक कुमार, चिउटाहा के धीरेंद्र मांझी, महंत मांझी, बली राम पटेल, सकलो मांझी, राधिका देवी, विजय साह, कामेश्वर गिरी, गोलू कुमार, राजा कुमार और धनंजय पटेल को नामजद किया गया है। कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शशांक पांडेय शशांक पांडे बेतिया के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव का रहने वाला है। वो काफी दिनों से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है। पूर्व में भी वो जेल जा चुका है। NCP नेता (अजीत पवार गुट) बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले भी शशांक पांडेय का नाम आया था। शशांक पूर्वांचल इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नए लड़कों को ट्रेनिंग देने का काम भी कर चुका है। पश्चिम चंपारण का रहने वाला शशांक पांडेय ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को न सिर्फ हथियार सप्लाई करता है बल्कि इस गिरोह से नए युवाओं को जोड़कर अपराध की दुनिया में धकेल देता है। शशांक पांडेय ने हाल के दिनों में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को पूर्वांचल में स्थापित किया है। शशांक पूर्वांचल इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नए लड़कों को ट्रेनिंग देने का काम भी कर चुका है। बता दें, पूर्व में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए रंगदारी मांगने के मामले में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना की पुलिस ने शशांक पांडे को गिरफ्तार किया था। शशांक गोरखपुर में रहकर शशांक इस गिरोह को संचालित करता था। सलमान खान के घर फायरिंग मामले में भी शशांक पांडे का नाम सामने आया था, जिसने नए लड़कों को तैयार कर गोली चलवाई गयी थी।
https://ift.tt/XLWjf70
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply