लखनऊ की सचिवालय में तैनात एक महिला कर्मी ने बुलंदशहर के सियाना निवासी वली मोहम्मद कुरैशी पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल, धमकी और धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर महानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का झांसा इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शेयर मार्केट में निवेश कर पैसा बढ़ाने का प्रलोभन देकर उनसे संपर्क किया। झांसे में लेकर वह उनके घर का पता तक हासिल कर गया। इसके बाद वह लखनऊ आया और निवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपए ले गया। आरोपी लगातार पैसों की मांग करता रहा और कुल मिलाकर छह लाख रुपए वसूल लिए। बाद में वह शादी का दबाव भी बनाने लगा। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, होटल ले जाकर दुष्कर्म पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार होटल में ले गया। आरोपी उनके किराए के कमरे तक पहुंचकर मनमानी करता था। पीड़िता ने बताया कि वह 2023 से उसकी धमकियों के चलते सबकुछ सहती रही। सचिवालय में वीडियो वायरल करने की धमकी आरोपी ने धमकाया कि अगर उसने बात नहीं मानी तो वह सचिवालय में वीडियो वायरल कर उसकी नौकरी तक खत्म करवा देगा। परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भी वह हर महीने पैसे वसूलता रहा। हिजाब पहनने और धर्मांतरण का दबाव पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उस पर और उसकी बहनों पर पाबंदियां लगाईं। हिजाब पहनने और मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। मना करने पर वह गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता था। पीड़िता ने कहा कि उसे आरोपी से जान का खतरा है।
https://ift.tt/lpxktN3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply