मेक्सिको के मिचोआकान राज्य में एक स्थानीय पुलिस थाने के बाहर विस्फोट होने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। स्थानीय एवं संघीय सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोआहुआयाना पुलिस के कमांडर हेक्टर जेपेदा ने शनिवार को कहा कि विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई जबकि घायलों में आम लोग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग विस्फोट स्थल से काफी दूर पड़े मिले।
विस्फोट के कारण आसपास की इमारतों को भी नुकसान हुआ है।
विस्फोट शनिवार को उस समय हुआ जब मिचोआकान के गवर्नर अल्फ्रेडो रामिरेज बेडोल्ला अपनी पार्टीमोरेना की सरकार के कार्यकाल के सात साल पूरे होने के मौके पर मेक्सिको सिटी में राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ जश्न मना रहे थे।
मिचोआकान में सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ने को लेकर रामिरेज बेडोल्ला और शिनबाम की आलोचना हुई है, जहां कई मादक पदार्थ गिरोह इलाके पर कब्जा करने के लिए आपस में लड़ रहे हैं और स्थानीय लोगों को आतंकित कर रहे हैं।
राज्य सरकार ने शनिवार को एक बयान में कहा कि विस्फोटक उपकरण से विस्फोट हुआ, लेकिन उसने विस्तृत जानकारी नहीं दी।
https://ift.tt/Rr3BNZS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply