इंडिगो एयरलाइन की लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों में 56 जोड़ी उड़ानें रद्द होने के कारण हजारों यात्रियों को रेलमार्ग का सहारा लेना पड़ा है। इसका सीधा असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर दिखाई दे रहा है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी और जम्मू-श्रीनगर जैसे प्रमुख मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में अचानक कई गुना वृद्धि हुई है। कई ट्रेनों में सीटें मिनटों में भर जा रही हैं, और तत्काल टिकट खुलते ही खत्म हो रहे हैं। पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ इंडिगो क्राइसिस के बाद पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग किसी भी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। दानापुर निवासी आशा देवी ने बताया कि, फ्लाइट रद्द होने के बाद भीड़ बहुत बढ़ गई है और टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। आशा देवी के अनुसार, फ्लाइट टिकट लगातार रद्द हो रहे हैं और यदि मिल भी जाएं तो इतने महंगे हैं कि उन्हें खरीद पाना मुश्किल है। दो छोटे बच्चों के साथ दिल्ली जाना है। किसी तरह वेटिंग टिकट मिला है। बच्चों की परीक्षा है, इसलिए खड़े होकर भी जाना पड़े तो जाएंगे। – आशा देवी, दानापुर निवासी ट्रेन टिकट के लिए मारामारी मची- यात्री पटना की सुमन कुमारी ने बताया, “ट्रेन टिकट के लिए मारामारी मची है। तत्काल टिकट खुलते ही बंद हो जाते हैं। मुझे किसी तरह मगध एक्सप्रेस में 48 वेटिंग पर टिकट मिला है।” हाजीपुर के अमृतांत श्रीवास्तव ने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा, “फ्लाइटें रद्द हैं और ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। मेरे कई दोस्त तो टिकट न मिलने के कारण यात्रा ही नहीं कर पाए।” ‘दिल्ली-पटना फ्लाइट किराया अब लंदन से भी महंगा’- सुनील यादव दिल्ली से पटना आए सुनील यादव ने बताया, ‘दिल्ली-पटना की फ्लाइट का किराया अब लंदन से भी महंगा लग रहा है। उन्होंने कहा, “आते वक्त 5800 रुपए में टिकट मिला था, लेकिन वापस जाने के लिए तीन गुना से भी ज्यादा किराया दिखा। मजबूरन टिकट कैंसिल करना पड़ा।’ सुनील यादव ने आगे बताया कि उन्हें राजधानी एक्सप्रेस में टिकट नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें एक दलाल के जरिए मगध एक्सप्रेस का टिकट लेना पड़ा।
https://ift.tt/lR4ebzj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply