पटना के गुलजारबाग पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर सह छात्रावास सुपरिटेंडेंट मिथिलेश कुमार शनिवार को 1.5 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए। विजिलेंस टीम ने बॉयज हॉस्टल स्थित दफ्तर से उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मिथिलेश पर आरोप है कि मेस संचालक संदीप कुमार दुबे उर्फ रौनक से रिश्वत मांगी थी। पैसे नहीं देने पर मेस से संबंधित काम में रूकावट डाल रहा था। इसके बाद मेस संचालक की लिखित शिकायत पर विजिलेंस टीम ने प्रो. मिथिलेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पूछताछ के बाद देर रात मिथिलेश कुमार के कुम्हरार स्थिति बजरंगपुरी के फ्लैट पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। यह कार्रवाई पटना सिटी इलाके में हुई है। विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार संदीप दुबे के आवेदन के मुताबिक, वो पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में मेस संचालक हैं। इस छात्रावास में लगभग 450 छात्र रहते हैं। उनसे मिथलेश कुमार 9 छात्रों के हिसाब से कमीशन मांग रहे थे। इसके लिए उन्हें परेशान भी करते थे। इसी से तंग आकर निगरानी विभाग में संदीप ने शिकायत की। शिकायत के आधार पर शनिवार को निगरानी की टीम ने प्रो. मिथिलेश कुमार को ट्रैप करने की तैयारी की। पीड़ित रौनक ने जैसे ही मिथिलेश को रुपए दिए, सादे लिबास में निगरानी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। देर रात बजरंगपुरी स्थित फ्लैट में की गई सर्चिंग निगरानी की टीम ने जब पूछताछ की तो मिथिलेश ने बताया कि वो बजरंगपुरी स्थित कौशल किशोर पांडेय के मकान में रेंटर हैं। यहां फ्लैट नंबर 301 और 302 में परिवार रहता है। यहीं, एक सूटकेस में लगभग 30 से 40 लाख रुपए रखे हैं। इसके बाद विजलेंस डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में रेड के लिए टीम बनाई। टीम जब छापेमारी करनी पहुंचीं, उस वक्त मिथिलेश कुमार की पत्नी कांग्रेस नेत्री मोना पासवान रिश्तेदार के शादी समारोह में गई थीं। निगरानी की टीम फ्लैट पर पहुंचकर उनसे संपर्क किया। फिर वो अपने फ्लैट पर देवर और बेटी के साथ पहुंचीं। तकरीबन इस फ्लैट पर 5 घंटे से अधिक सर्च ऑपरेशन चला। इस दौरान टीम ने सूटकेस बरामद करने की अपने स्तर से भरपूर कोशिश की, जिसमें रुपए होने का मिथिलेश ने दावा किया था। विजिलेंस टीम कभी बाथरूम में तो कभी किचन में सूटकेस को खोजती रही। कई बार मिथलेश को कॉल भी किया गया। उसने घर के अंदर अलग-अलग लोकेशन पर रुपए से भरे सूटकेस होने की बात कही। लेकिन वो सूटकेस विजलेंस की टीम नहीं ढूंढ पाई। बाद में काफी खोजबीन के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा। कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकी हैं पत्नी मोना पासवान मिथलेश कुमार नालंदा के रहने वाले हैं। छोटे भाई दारोगा हैं। पत्नी मोना पासवान कांग्रेस पार्टी की एक्टिव मेंबर हैं। एक बेटा और एक बेटी हैं, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं। मोना पासवान राजगीर से पार्टी के सिंबल पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। नालंदा चंडी इलाके से जिला परिषद की सदस्य भी रह चुकी हैं।
https://ift.tt/Fi3zwlt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply