DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिलाएं बोलीं- हमें पति-पत्नी की तरह साथ रहना है:5 साल से हमारा रिश्ता, सहारनपुर में पति ने कहा- हमारे घर में रह लो

सहारनपुर में एक हिंदू युवती अचानक से 3 बच्चों की मां के घर पहुंच गई। इसके बाद से घर में हंगामा मच गया। दोनों महिलाएं पिछले 5 साल से समलैंगिक रिश्ते (लेस्बियन) में होने की बात कहने लगीं। दोनों एक साथ एक छत के नीचे पति-पत्नी की तरह रहना चाहती हैं। हिंदू युवती शाहजहांपुर की रहने वाली है। उसकी तलाश में मां और भाई भी सहारनपुर पहुंच गए। इसके बाद वहां झगड़ा होने लगा। वहीं, महिला के पति का कहना है कि अगर हिंदू युवती मेरी पत्नी के साथ रहना चाहती है, तो हमारे घर में ही रह सकती है। कहासुनी ज्यादा होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को थाने ले गई। मामला मंडी थाना क्षेत्र का है। यहां से शुरू हुआ मामला 5 साल पुराना रिश्ता…ऑनलाइन हुआ प्यार
मंडी में खाताखेड़ी इलाके में हिना (नाम बदला हुआ) अपने पति और 3 छोटी बच्चियों के साथ रहती है। 5 साल पहले ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म पर उसकी कशिश (नाम बदला हुआ) से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी। फिर रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार तक पहुंच गया। हिना बताती है कि कशिश केमिस्ट है। वो मेरा और मेरे बच्चों का बहुत ध्यान रखती है। हम 5 साल से साथ में है। बहुत दिन दूर रह लिया। अब हम पति-पत्नी की तरह एक साथ रहना चाहते हैं। मार्च में हम 17 दिन के लिए घूमने गए थे। साथ में हम बहुत खुश थे। 9 साल पहले शादी हुई थी
हिना बताती है- मेरी शादी को 9 साल हो चुके हैं। मेरे पति ने मुझे कभी सपोर्ट नहीं किया। जब घर में प्यार नहीं मिलता है, तभी लोग बाहर जाते हैं। कशिश की स्थिति भी ऐसी है। हमारा अटैचमेंट भी ऐसे हुआ। मेरे पति भले ही दोनों को रखने की बात कर रहे हैं, लेकिन हम इस बात के लिए राजी नहीं। हिना ने कहा- मेरे पति पहले मारपीट करते थे, तब मैं अपने मायके चली जाती थी। पहले हमारे बीच तीन बार तलाक की बात हो चुकी है। कशिश के परिवार के लोग भले ही उसे ले जाना चाहते हैं, लेकिन मुझे पता है, वो नहीं जाएगी। यदि उसे जाना होता, तो वो मेरे पास आती ही क्यों? मेरे मां-पापा ने मुझे पागल घोषित कर दिया
वहीं, कशिश ने पुलिस को बताया- मैं केमिस्ट हूं और ठीक-ठाक कमा लेती हूं। हम दोनों एक ही कंपनी के लिए ऑनलाइन काम करते थे। तभी धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार तक पहुंच गया। कशिश ने बताया- मार्च में हम दोनों 15 दिन तक साथ रहे। घूमे-फिरे। पति-पत्नी की तरह जीवन जीया। अब मैं पति बनकर हिना के साथ रहना चाहती हूं, वह मेरी पत्नी है। जब लड़के-लड़के साथ रह सकते हैं, तो हम लड़कियां क्यों नहीं पति-पत्नी की तरह रह सकते। ये महाभारत काल से चला आ रहा है। ऐसा करने वाले हम कोई पहले कपल नहीं। बोली- मेरे परिवार ने मुझे मारा-पीटा
कशिश ने बताया- 15 दिन बाद जब मैं हिना के साथ घूमने के बाद घर लौटी, तो परिवारवालों ने मेरे साथ मारपीट की। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। यहां तक परिवार ने मुझे जबरन मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। हाल ही में डिस्चार्ज होने के बाद मैं सीधे सहारनपुर आ गई और हिना के घर जा पहुंची। कशिश ने बताया- मेरा परिवार मुझे टॉर्चर करता है। मेरी क्या जरूरत है, मेरी क्या प्रॉब्लम है, इससे मेरे पापा को कोई मतलब नहीं था। मां हमेशा मुझे मारती थी। वो हमेशा लड़के की बात करती थी कि मुझे लड़का चाहिए था। मुझे लड़की नहीं चाहिए थी। मेरे पापा भी मुझे मारते हैं। एक बार मैंने पापा को मार दिया था, तो उन्होंने सबको दिखाया था कि बेटी ने मुझे मारा है। वो मुझे टॉर्चर करते हैं, मुझे जान से मारने की कोशिश की गई। अगर हम दोनों को साथ में रहने नहीं दिया तो हम दोनों सुसाइड कर लेंगे। कशिश की मां बोली- मेरी बेटी का ब्रेनवॉश किया
उधर, इस बारे में कशिश की मां का कहना है- ये मुस्लिम महिला हिना हमारी बेटी को 26 मार्च को किडनैप कर चुकी है। इसने मेरी बेटी का हैवी ब्रेनवॉश किया है। हम अभी तक इलाज करा रहे हैं, लेकिन ये ठीक नहीं हो पाई। 2 दिसंबर, 2024 को एक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई थी। 4 दिसंबर को इसका नाम लेते हुए फिर से भाग आई। ये औरत अपने पति के साथ मिली हुई है। ये जिहादी साजिश है। हमारी बच्ची के साथ गलत काम करके गलत इस्तेमाल करना चाह रही। हिना बहुत बड़े गिरोह से जुड़ी है। इसके साथ मायके और ससुराल वाले भी मिले हुए हैं। तभी तो कोई सामने नहीं आ रहा। मैं अपनी बेटी को लेने सहारनपुर तक आ गई। ये 3 बच्चों की मां होकर ये सब कर रही, लेकिन इसे कोई रोक नहीं रहा। मां बोली- ये जिहादी लोग हैं, बड़ी साजिश हो रही
कशिश की मां ने बताया- मुस्लिम परिवार दोनों को एक साथ रखने को तैयार है। इसका क्या मतलब निकाल सकते हैं? कुछ वजह तो जरूर है। लेकिन हम हिंदू हैं। हिंदुओं की मर्यादा बड़ी नाजुक होती है। बरेली में भी मैंने प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन, वहां की पुलिस लड़की से बयान की बात करती है। हम कहते हैं कि आप लड़की से क्या बयान क्या लेंगे, जब वो अपने होश में ही नहीं वो पागल है, उसका इलाज चल रहा है। सारी रिपोर्ट मेरे पास हैं। अगर बच्चा गलत रास्ते पर चलेगा, तो क्या कोई पेरेंट्स उसे डांटेगा नहीं? मैं अपनी बच्ची को साथ ले जाना चाहती हूं। उसको एक जनवरी को दोबारा हॉस्पिटल दिखाने के लिए जाना है। जिसका समय लिया है। उसकी मेडिसिन मिस नहीं होनी चाहिए थी। ये 27 सितंबर से लखनऊ के हॉस्पिटल में एडमिट थी। पहले शाहजहांपुर में भी भर्ती कराया था। उसको हमने कोई मोबाइल नहीं दिया था। लेकिन, इस हिना ने चोरी-छिपे उसे मोबाइल खरीदकर दिया। कशिश हमारे साथ रह सकती है
हिना के पति ने कहा- मैं अपनी बीबी-बच्चों को कहीं नहीं जाने देना चाहता। अगर कशिश को हिना के साथ रहना है, तो वह भी हमारे परिवार के साथ रह सकती है। लेकिन हिना और कशिश दोनों एक-दूसरे के साथ अलग रहने की जिद पर अड़ी हैं। परिजनों के साथ जाने से युवती ने किया इनकार
थाने में जब पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की तो कशिश ने अपने परिवार के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि मामला प्रेम का है, दबाव का या कुछ और? —————————- ये खबर भी पढ़ें… यूपी की गिटार वाली दुल्हन को बिना घूंघट देखिए, म्यूजिक की प्रोफेसर, मुंह दिखाई में गाना गाया गाजियाबाद की गिटार वाली दुल्हन इन दिनों इंस्टाग्राम, फेसबुक पर वायरल हो रही है। पेशे से असिस्टेंट प्रोफेसर तान्या सिंह के उस वीडियो को खूब वाहवाही मिल रही है। ये वीडियो उनकी शादी के बाद मुंह दिखाई की रस्म का है। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/7K8PEnl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *