खुलेआम हथियार लहराये, टोका टाकी पर गोली मारने की धमकी:लोहियानगर के जाहिदपुर में मामूली कहासुनी के बाद युवक पर जानलेवा हमला, मुकदमा
लोहियानगर के जाहिदपुर में मामूली कहासुनी के बाद दलित युवक पर जानलेवा हमला किया गया। युवक को मरा समझकर आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जाते समय धमकी दी कि जो कोई उनके गांव में आने पर टोका टाकी करेगा, उसका यही अंजाम होगा। युवक के परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक नजर डालते हैं वारदात पर
बुढेरा जाहिदपुर निवासी मनीष पुत्र विनोद कुमार गुरुवार रात दवा लेने के लिए घर से निकला था। वह जब दवा लेकर वापस घर लौट रहा था तो गांव में शिव मंदिर के पास अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार बराबर से गुजरा। मनीष ने उसे टोका और देखकर बाइक चलाने के लिए कहा। बाइक सवार युवक रुक गया और उसने मनीष के साथ खूब गाली गलौज शुरु कर दी। फोन कर बुलाए अपने साथी
मनीष ने विरोध किया तो बाइक सवार ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर मनीष को बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया। हथियारों के दम पर मनीष की बुरी तरह पिटाई की गई, जिसमें वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। हवाई फायरिंग करते हुए फरार
आरोपियों में एक व्यक्ति की पहचान नावेद निवासी ग्राम नरहैड़ा के रूप में हुई जो बाइक सवार युवक का मामा था। मनीष के बेहोश होने के बाद इन हमलावरों ने हवाई फायरिंग शुरु कर दी। भागते समय भी एक के बाद एक कई फायर किए। हमलावरों ने खुलेआम हथियार लहराते हुए भुगतने की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि जो भी उनके लोगों के गांव में आने पर आपत्ति करेगा,उसका यही अंजाम होगा। युवक की अस्पताल में हालत गंभीर
मनीष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी है। विनोद कुमार ने आरोपी नावेद व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। विनोद ने बताया कि नावेद आपराधिक किस्म का है, जिसके खिलाफ पहले से काफी मुकदमे दर्ज हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply