कानपुर में ठंड का सितम जारी है। लगातार तीन दिन से कानपुर का न्यूतनम तापमान प्रदेश में सबसे कम दर्ज किया जा रहा है। तीन दिन से लगाकर प्रदेश के सबसे ठंडे शहर में आमजन के सर्दी से हाड़ कांप रहे हैं। लोगों ने देर शाम होते ही अलाव जलाने शुरु कर दिए हैं। शुक्रवार का न्यूतनतम पारा 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4.8 डिग्री कम हैं। वहीं, अधिकतम पारे की बात करें तो वह फिलहाल 23 डिग्री के पार बना हुआ है। सीएसए की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम पारा सामान्य से 0.6 डिग्री कम 24.7 डिग्री दर्ज किया गया। शाम होते ही गिर रहा पारा सर्दी की बात करें तो देर शाम होते ही चल रही उत्तर पश्चिम की ओर से चल रही सर्द हवाएं ठंड को बढ़ा रही है। देर रात होते होते पारा गिरता जाता है। जो कि सुबह करीब सात बजे तक ठंड का एहसास कराता है। हालांकि सुबह आठ बजे से सूरज की धूप तापमान को कुछ सामान्य करती है। दिन में निकलने वाली धूप आमजन को ठंड से राहत देने का काम कर रही है। तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा जारी मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि ठंड और तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। बताया कि शनिवार रात से आसमान में बादल छाने की आशंका है, जिसके कारण रात का तापमान बढ़ सकता है। दिन में बादलों की वजह से धूप नरम हुई तो अधिकतम तापमान गिर सकता है। उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर गंगा के मैदानी क्षेत्रों में बना रहेगा। बर्फबारी भी है सर्दी की वजह मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हुई है, जिसके चलते सर्दी बढ़ी है। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। 14 दिसंबर तक तापमान के अधिक गिरने के आसार हैं।
https://ift.tt/4agRcB5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply