DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कुरुक्षेत्र के रामबीर शर्मा हत्याकांड की पूरी कहानी:शादीशुदा महिला से शादी पर विवाद; बेटे ने अमेरिका से शूटर्स हायर किए, 1 लाख एडवांस भेजे

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में 2 परिवारों के बीच 2001 में शुरू हुई रंजिश 25 साल बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नेताजी कॉलोनी के रामबीर शर्मा का परिवार और जयकुमार निवासी हथीरा के खानदान के बीच दुश्मनी की कहानी एक शादी से शुरू हुई। जयकुमार ने एक महिला को भगाकर शादी कर ली थी। ये शादी दोनों परिवारों के लिए जहर की तरह थी। इसे लेकर लड़ाई-झगड़ा भी हुआ। मार-पिटाई के बीच जयकुमार ने रामबीर शर्मा को गहरी चोट मार दी। इस पर पुलिस ने जयकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, जिसमें उसे जेल तक जाना पड़ा। यह केस आज भी चल रहा है। जयकुमार ने खूब ही जोर लगाए कि रामबीर इस मामले को वापस ले ले, लेकिन वह नहीं माना। यहीं वजह थी कि साल दर साल बीतते रहे, लेकिन रंजिश चलती रही। पिता जयकुमार की इस टेंशन में उसका बेटा विशाल भी शामिल हो गया। हालांकि, जयकुमार उसे अमेरिका भेज चुका था, लेकिन वहां भी उसके दिल में बदले की आग शांत नहीं हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जयकुमार को पता चला कि 25 साल पुराने मामले में जल्द ही फैसला आने वाला है। तो उसने एक बार फिर रामबीर को मनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। इससे विवाद और गहरा गया। कोई चारा न बचता देख अमेरिका में बैठे जयकुमार ने रामबीर की हत्या की प्लानिंग रच डाली। क्या था वो शादी से जुड़ा विवाद, कैसे रची गई पूरी साजिश और किसने क्या-क्या भूमिका निभाई? पढ़िए दैनिक भास्कर एप की रिपोर्ट… पहले जानिए 25 साल पहले कैसे शुरू हुआ विवाद… अब जानिए कैसे विशाल ने अमेरिका से शूटर्स हायर किए… अब जानिए कैसे पुलिस के गिरफ्त में आए शूटर्स… रामबीर के बेटे ने किसी पर शक नहीं जताया
घटना के बाद गोल्डी ने किसी पर शक नहीं जताया। अब पुलिस सामने केस को ट्रैस करने की चुनौती थी, लेकिन PGI में मरने से पहले रामबीर शर्मा ने जयकुमार पर शक जताया था। पुलिस को केस की जांच की शुरुआत मिल गई। पुलिस ने रामबीर शर्मा के बड़े भाई से जयकुमार के बारे में पूछताछ की। जयकुमार से पूछताछ हुई, इनकार किया
पुलिस ने जयकुमार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, लेकिन जयकुमार ने साफ इनकार कर दिया। अब पुलिस सिर्फ शूटर्स से ही केस का खुलासा होना था। पुलिस के पास शूटर्स की सीसीटीवी फुटेज थी, लेकिन उसमें उनके चेहरे नहीं दिख रहे थे। उन्होंने सिर पर टोपी भी पहनी थी। बाइक की फुटेज ना आए, बाइक को कैमरे से दूर खड़ा किया था। इससे पुलिस की चुनौनी फिर बढ़ गई। विशाल के बारे में छानबीन की तो सुराग हाथ लगा
केस की जांच कर रहे सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि जयकुमार के खिलाफ कोई सबूत नहीं था। इसलिए शूटर्स का पकड़ा जाना जरूरी था। इस बीच पुलिस को जयकुमार के बेटे विशाल के बारे में पता चला, जो अमेरिका में था। पुलिस ने उसके बारे में छानबीन की। विशाल फोन कॉल्स के जरिए नितिन के संपर्क में था, यहीं से सुराग पुलिस के हाथ लगा। नितिन पेशेवर आरोपी, कई केस दर्ज, पुलिस ने तलाश शुरू की
मोहनलाल ने बताया कि नितिन और विशाल की फोन पर बातचीत का पता लगने के बाद पुलिस ने जयकुमार से फिर पूछताछ की। साथ ही नितिन के बारे में छानबीन की तो पता चला कि उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। नितिन पेशेवर आरोपी है। वह अपने मौसेरे भाई साहिल के साथ पैसे लेकर काम करता है। इसके बाद पुलिस ने नितिन और साहिल की तलाश शुरू कर दी। 28 नवंबर को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े, दो को गोली लगी
इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि 28 नवंबर को उनकी टीम को सूचना मिली कि जीटी रोड पर 3 संदिग्ध घूम रहे हैं, जिनके पास हथियार भी है। पुलिस ने तीनों को काबू करने की कोशिश की, तो 2 युवकों ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किए, जिसमें नितिन और साहिल की टांगों में गोलियां लगीं। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि इनके तीसरे साथी अनमोल ने सरेंडर कर दिया। बाइक, कपड़े जलाए और मोबाइल-सिम तोड़ी
इंचार्ज मोहन लाल ने आगे बताया कि तीनों ने पूछताछ में रामबीर हत्याकांड की पूरी कहानी बताई। तीनों ने कबूला कि रामबीर शर्मा और उसके बेटे विशाल की हत्या का प्लान बनाया था। वारदात के बाद शूटर्स ने बाइक और कपड़ों को जला दिया, ताकि किसी के हाथ ना लगे। साथ ही विशाल के साथ बातचीत में इस्तेमाल मोबाइल और सिम कार्ड भी तोड़ दिए। पुलिस ने जयकुमार और रेकी करने वालों को भी अरेस्ट किया
मोहनलाल के मुताबिक, तीनों शूटर्स के कबूलनामे के बाद पुलिस ने जयकुमार को भी काबू किया। इसके साथ रेकी करने वालों कृष्णा उर्फ गांधी निवासी शास्त्रीनगर थानेसर, चेतन नाथ निवासी चनारथल कॉलोनी कुरुक्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया। मोहनलाल ने बताया कि नितिन और साहिल की टांगों का ऑपरेशन किया जाना है, जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया जाएगा। शूटर्स ने पूछताछ में खुलासा किया कि वारदात के लिए जिला पलवल के होडल से उन्होंने हथियार लिए थे। पुलिस हथियार विक्रेता की तलाश कर रही है। विशाल के खिलाफ LOC जारी
सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि अमेरिका में बैठे विशाल को पकड़ने के लिए उसके खिलाफ लुक आउट सकुर्लर (LOC) जारी किया गया है। विशाल के इंडिया आने पर पुलिस उसे काबू कर लेगी। पुलिस के पास उसके खिलाफ काफी सबूत है। इसके अलावा जब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी तो उसमें भी कई सुराग मिलेंगे। ——————- रामबीर हत्याकांड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए मर्डर:कुरुक्षेत्र में व्यापारी हत्याकांड में शूटर्स का खुलासा, 25 साल पहले महिला से बात करने की रंजिश हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में व्यापारी रामबीर शर्मा हत्याकांड के शूटर्स पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए। शूटर्स काे ऑपरेशन के बाद पुलिस गिरफ्तार करेगी। हालांकि उनके NIT कुरुक्षेत्र गेट के पास रहने वाले अनमोल से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में अनमोल ने खुलासा किया, उनको सुपारी देकर हायर किया गया था। (पूरी खबर पढ़ें)


https://ift.tt/kA0Q2Uw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *