DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘चिराग के नेता ने मेरे साथ कई बार रेप किया’:सासाराम में पीड़िता बोली-10 दिन कैद में रखा, कहता था-कुछ बोली तो बर्बाद कर दूंगा

‘2020 में पहली बार रिश्तेदार ने बहला-फुसलाकर मेरे साथ रेप किया था। इस घटना का उन्होंने वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर लगातार 5 सालों तक बलात्कार किया। इतना ही नहीं वो मुझे दूसरे-दूसरे लोगों के पास भी भेजता था। ‘5 नवंबर को आरोपी मेरे कोचिंग में आया। मुझे अपनी बाइक पर बैठाकर अपने रूम पर ले गया। वहां, 10 दिनों तक कमरे में कैद रखा। इस दौरान हर दिन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। 15 नवंबर को मैं किसी तरह उसके चंगुल से भागकर घर पहुंची। मैंने पूरी घटना अपनी मां को बताई। 16 नवंबर को थाने में शिकायत की। मुझे पैसा नहीं इंसाफ चाहिए। मेरे साथ न्याय होना चाहिए।’ ये कहना है उस नाबालिग लड़की का, जिसके साथ 5 सालों तक बलात्कार किया गया। दैनिक भास्कर की टीम जिला मुख्यालय से 30KM दूर पीड़िता के गांव पहुंची। वहां, मौजूद नाबालिग और उसकी मां से बातचीत की। इन 5 सालों तक रेप पीड़िता ने क्या-क्या झेला, उसकी जुबानी पढ़िए… पहले जानिए पूरा मामला आरोपी की पहचान रोहतास में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष और भैंसही कला पंचायत के मुखिया कमलेश राय(45) के रूप में हुई है। दरअसल, 16 नवंबर को रेप पीड़िता ने रोहतास के लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश राय पर रेप का आरोप लगाया था। नाबालिग के थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी। शुक्रवार को सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया। अब जानिए पीड़िता ने क्या कुछ बताया पीड़िता ने बताया, ‘साल 2020 में कमलेश राय मेरे घर आए। इस दौरान मेरे घरवालों की उनसे लड़ाई हो गई। इस घटना के एक महीने बाद कमलेश ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा, तुम्हारे घरवाले अच्छे नहीं हैं। तुम्हारा भाई भी लड़ते रहता है। एक काम करो, तुम मेरे पास आ जाओ। तुम्हें यहां सब सुविधा मिलेगी। उनकी बातों को मैंने नहीं माना। तभी वो मेरे कोचिंग के पास आया और मुझे अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया। फिर मेरे साथ गलत काम किया। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे मेरे घरवालों की धमकी देना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल करने की देता था धमकी कमलेश मुझे धमकी देता था कि किसी को कुछ भी बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे और तुम्हारे घरवालों को बदनाम कर देंगे। इसकी वजह से 5 सालों तक मैं चुप रही। वो अक्सर मुझे कोचिंग से उठाकर अपने घर ले जाता। वहां रेप करने के बाद देर शाम को घर छोड़ देता। ये सिलसिला लगातार चलता रहा। 2023 में वो मुझे कुछ और लोगों से मिलवाने लगा। मेरे और दूसरों के बीच हो रही बातचीत का वीडियो बना लेता था। इसके बाद कहता था- तुम्हारा ये वीडियो सभी को दिखाएंगे। 10 दिनों तक आरोपी का सहा टॉर्चर 2025 में आरोपी ने 2 बार मुझे किडनैप किया। सितंबर और नवंबर महीने में कोचिंग से उठाकर अपने साथ ले गए। 5 नवंबर को कमलेश मेरे कोचिंग सेंटर पर आया और मुझे बाइक पर बैठाकर अपने रूम पर ले गया। मुझे धमकी देकर टॉर्चर किया। इसके बावजूद 10 दिनों तक मैं वहां रही और फिर 15 नवंबर को वहां से भाकर घर पहुंची। मेरी बेटी को झांसे में लेकर किया रेप पीड़िता की मां ने बताया, मेरी बेटी का 2 बार अपहरण किया गया है। एक बार 3 दिनों तक रखा था। दूसरी बार 10 दिनों तक अपने पास रखा। मेरी बेटी को न्याय मिलनी चाहिए। पीड़िता ने अपनी शिकायत में अवैध संबंध बनाने और पैसे के लिए बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस की गिरफ्त में अरेस्ट मामले पर सदर डीएसपी-2 कुमार वैभव ने बताया कि, सासाराम मुफस्सिल थाने में नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। बच्ची की बरामदगी के बाद उसका न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया और मेडिकल जांच भी कराई गई। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भैंसही कला गांव निवासी हरिहर राय के बेटे कमलेश राय को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


https://ift.tt/IW8x0LV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *