भास्कर न्यूज | फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में सड़क किनारे हरे पेड़ों की अवैध कटाई थमने का नाम नहीं ले रहा है। पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं और निर्देशों के बावजूद स्थानीय स्तर पर हो रही पेड़ों की कटाई पर अंचल प्रशासन रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ताजा मामला खागा–तारापटिया सड़क मार्ग का है, जहां कई हरे-भरे और कीमती पेड़ बिना अनुमति काटकर गिरा दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, मोहलबोना पंचायत के बुनामोहल गांव के पुनसिया टोला और बिंदापाथर तारापटिया बजरंगबली मंदिर के आसपास सड़क किनारे लगाए गए लगभग पांच विभिन्न प्रजातियों के कीमती पेड़ों को लकड़ी माफिया ने काटकर धराशायी कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला कई दिनों से जारी है। लेकिन संबंधित विभाग की ओर से न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही कटाई पर रोक लगाने की पहल की गई है।
https://ift.tt/UZTqNbF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply