लखीसराय के विभिन्न स्थानों पर शराब तस्करों और शराबियों के खिलाफ व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 8.50 लीटर विदेशी शराब और 13 लीटर चुलाई शराब भी जब्त की। गिरफ्तार किए गए लोगों में किऊल स्टेशन के पास से 4.500 लीटर विदेशी शराब के साथ राघोपुर निवासी विपिन कुमार (संजय कुमार के पुत्र) और 3.750 लीटर विदेशी शराब के साथ राघोपुर निवासी संजय कुमार (स्वर्गीय रामस्वारथ के पुत्र) शामिल हैं। खैरा महसोनी से 1 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ खैरा महसोनी निवासी अजय कुमार सिंह (स्वर्गीय नागो सिंह उर्फ नागेश्वर सिंह के पुत्र) और मानपुर रोड से 12 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ मानपुर निवासी संजय महतो (स्वर्गीय जगदीश महतो के पुत्र) को भी पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त, चार शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार से मोहम्मद मसीर के पुत्र छोटू मिस्त्री उर्फ मोहम्मद नसीम शामिल हैं, जो दूसरी बार शराब पीने के आरोप में पकड़े गए हैं। पटेल चौक से सूर्यपुरा पुरानी बाजार निवासी मोहम्मद सदीक के पुत्र मोहम्मद फिरोज, मौलानगर निवासी मोहम्मद रज्जाक के पुत्र मोहम्मद समीम और बड़हिया से जैतपुर निवासी स्वर्गीय गिरीश प्रसाद वर्मा के पुत्र कमलेश कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। उत्पाद विभाग की पुलिस ने सूचना के आधार पर इन विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की।
https://ift.tt/HqBxk8L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply