शहर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में चार्जिंग की दिक्कत भी सामने आने लगी थी। अब वाहन चालकों को राहत देते हुए नगर निगम ने शहर में सात नए ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे न सिर्फ लोगों को आसानी होगी, बल्कि शहर में स्वच्छ और आधुनिक परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा। नगर निगम को टाटा पावर और निटकान कंपनी की ओर से चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रस्ताव मिले थे, जिन्हें निगम ने हरी झंडी दे दी है। टाटा पावर के लिए दो स्थान नगर निगम पहले ही उपलब्ध करा चुका है। निटकान कंपनी ने भी जगहें चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और गोरखनाथ मंदिर रोड पर एक स्थान का प्रस्ताव निगम को सौंपा है। दोनों कंपनियों की बड़ी योजना है कि भविष्य में शहर के 30 से अधिक स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएं। इससे गोरखपुर में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए एक मजबूत नेटवर्क विकसित होगा और उन्हें कभी भी चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि ये प्रयास शहर में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने और लोगों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। योजना के तहत नगर निगम सड़क किनारे तय स्थानों पर कंपनियों को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगा। बदले में कंपनियाँ प्रति यूनिट एक रुपये की दर से नगर निगम को भुगतान करेंगी। नगर निगम का कहना है कि पहले चरण में सात स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिन्हें जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/mGCpkos
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply