प्रयागराज में चल रही एलटी ग्रेड परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। यह युवक किसी और की जगह परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना हिंदू महिला विद्या इंटर कॉलेज केंद्र पर हुई। चेकिंग के दौरान केंद्र व्यवस्थापक कविता सिंह ने परीक्षा दे रहे युवक के दस्तावेजों की जांच की, जिसमें उसका फर्जीवाड़ा सामने आया। आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पोद्दार पुत्र स्व. परमेश्वरी पोद्दार, निवासी एकपढ़ा सेमरी, बख्तियारपुर, बिहार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, प्रमोद कुमार पोद्दार जौनपुर के शाहपुर निवासी प्रवेश कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक कविता सिंह ने बताया कि प्रवेश के समय उसकी पहचान संदिग्ध लगी, जिसके बाद दस्तावेजों का मिलान किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह असली परीक्षार्थी नहीं बल्कि एक सॉल्वर था। केंद्र व्यवस्थापक कविता सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार पोद्दार को हिरासत में ले लिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामआसरे यादव ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रवेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया आरोपी किसी संगठित सॉल्वर गैंग से जुड़ा है या नहीं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
https://ift.tt/6wg2ZjO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply