सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल दंपति की शनिवार को मौत हो गई, जबकि उनके तीन मासूम बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा नहर पुल के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर पति-पत्नी और तीन बच्चे सवार थे। प्जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय धर्मेंद्र अपनी गर्भवती पत्नी फूलमती और बच्चों के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सफर कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। हालत गंभीर होने पर पत्नी फूलमती को लखनऊ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पति धर्मेंद्र ने भी शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल बच्चों में 5 वर्षीय आयुष और 3 वर्षीय गुड्डू शामिल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वे अभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक पर पांच लोगों का सवार होना हादसे की एक बड़ी वजह रहा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा युवक नशे की हालत में था, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन का पता लगाया जा रहा है।
https://ift.tt/zIGv9dp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply