सीवान के नवतन थाना क्षेत्र के हरिबलमा गांव में शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच जमकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। नोकझोंक के बीच पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने का आरोप लगा है। विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिना नोटिस आए और पिटाई शुरू कर दी घायल धर्मनाथ भगत, पिता विन्देश्वरी भगत ने बताया कि वह और उसका परिवार सालों से गांव की गैरमजरूआ 6 धुर जमीन पर रह रहा है। इस जमीन को लेकर पट्टीदारों की शिकायतें पहले भी आई थीं, लेकिन हर बार उन्होंने दस्तावेज दिखाकर अपना पक्ष रखा। धर्मनाथ का आरोप है कि शनिवार को मैरवा के अंचल अधिकारी राहुल कुमार पुलिस बल के साथ अचानक पहुंचे। स्थिति जानने के बजाय सीधे पुलिस से हमें पिटवाना शुरू कर दिया। मैं गिर पड़ा, लेकिन मारना बंद नहीं हुआ। गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर परिजनों ने चोटिल धर्मनाथ को पहले मैरवा रेफरल अस्पताल ले जाया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जो भी बचाव में आगे आया, पुलिस ने उसे भी धमकाया। अंचल अधिकारी छुट्टी पर, जवाब देने वाला नहीं घटना पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, मगर बताया गया कि अंचल अधिकारी राहुल कुमार जांच के दौरान ही छुट्टी पर चले गए। फोन उठाने वाले अधिकारी ने मामले की जानकारी से इनकार कर दिया, जिससे प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। अतिक्रमण हटाने में बाधा नवतन थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि अंचल अधिकारी की ओर से एक लिखित आवेदन दिया गया है।आवेदन में आरोप लगाया गया है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान धर्मनाथ भगत ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। थाना प्रभारी ने कहा कि FIR दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। ग्रामीणों में आक्रोश, निष्पक्ष जांच की मांग पीड़ित परिवार का आरोप है कि प्रशासन ने बिना नोटिस, बिना सुनवाई और बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के बल प्रयोग किया, जो पूरी तरह गलत है। घटना को लेकर गांव में नाराजगी है। ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
https://ift.tt/5wonA2S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply