DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

WCE महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा पर संदेश:शीरोज हैंगआउट में ‘अंडर द करेज ट्री’ थीम पर दो दिवसीय कार्यक्रम

लखनऊ मेंWCE महिलाओं और बेटियों की डिजिटल सुरक्षा व सम्मान पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।यह आयोजन गोमतीनगर स्थित शीरोज़ हैंगआउट में ‘अंडर द करेज ट्री’ थीम पर हो रहा हैं । यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र महिला (UN Women) की वैश्विक मुहिम ‘ऑरेंज द वर्ल्ड’ के समर्थन में है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रमुखता दी गई है। इसमें 35 से अधिक महिला उद्यमी अपने हस्तनिर्मित और घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई , जिससे स्थानीय महिला उद्योगों को नया बाजार और पहचान मिला। 7 दिसंबर को केक एंड बेक प्रतियोगिता भी होगी कार्यक्रम के दोनों दिन ओपन माइक का आयोजन किया जाएगा, जहाँ महिलाएँ कविता, कहानी, संगीत और अपने विचार साझा कर सकेंगी। इसके साथ ही, 7 दिसंबर को केक एंड बेक प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें स्थानीय होम शेफ़्स अपनी रचनात्मकता और पाक कला का प्रदर्शन करेंगी। इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ‘करेज ट्री’ प्रतिज्ञा अभियान है। आगंतुक एक प्रतिज्ञा कार्ड पर डिजिटल सुरक्षा और सम्मान के लिए अपना संकल्प लिखकर ‘करेज ट्री’ पर टाँगेंगे। इसका संदेश यह है कि ऑनलाइन दुनिया महिलाओं के लिए उतनी ही सुरक्षित हो, जितनी वे वास्तविक जीवन में महसूस करती हैं। महिलाओं को हिम्मत न हारने का मजबूत संदेश कार्यक्रम का शुभारंभ शीरोज़ की एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा किया किया गया । उनका साहस और संघर्ष महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत न हारने का मजबूत संदेश दिया ।WCE की संस्थापक अपरना मिश्रा ने कहा कि डिजिटल हिंसा केवल स्क्रीन तक सीमित नहीं रहती, उसका असर जीवन भर साथ चलता है। हमारी कोशिश है कि हर महिला और हर लड़की ऑनलाइन भी सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे।


https://ift.tt/7A0RU6F

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *