हापुड़ में समाजवादी पार्टी के नेता संजय गर्ग ने अपनी बेटी शैफाली गर्ग के उत्पीड़न के मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शैफाली ने अपने पति, ससुर, सास और ननद पर मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता संजय गर्ग के अनुसार, उनकी बेटी शैफाली की शादी 28 जून 2021 को बुलंदशहर निवासी सूर्यांश अग्रवाल से हुई थी। इस शादी पर परिवार ने लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही शैफाली को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। हाल ही में शैफाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपने पति सूर्यांश अग्रवाल, ससुर बृजमोहन अग्रवाल, सास मीनाक्षी अग्रवाल और ननद पर लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा रही है। शैफाली ने सबसे गंभीर आरोप यह लगाया है कि गर्भावस्था के दौरान भी उसके साथ मारपीट की गई और आरोपियों ने लात मारकर उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने पहले इस मामले की शिकायत बुलंदशहर पुलिस से की थी, लेकिन आरोप है कि वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शैफाली के पिता संजय गर्ग ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से संपर्क किया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, एसपी हापुड़ के निर्देश पर कोतवाली देहात पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/bBvRKGC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply