DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अलीगढ़ में महिला सिपाही की सुसाइड में दरोगा-सिपाही पर FIR:स्टेटस लगाकर दी थी जान, अलीगढ़ में वॉट्सऐप देख सहेली पहुंची तो लटकी मिली

अलीगढ़ में महिला कॉन्स्टेबल हेमलता की सुसाइड के मामले में 8 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला कॉन्स्टेबल के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर दरोगा और सिपाही के खिलाफ शिकायत की। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दरोगा और सिपाही ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, परिवार को जान से मारने की धमकी दी और हेमलता को आत्महत्या के लिए उकसाया। इस मामले में आरोपी दरोगा संदीप कुमार कासगंज में तैनात हैं, जबकि सिपाही कुलवीर बाल्यान अलीगढ़ के रोरावर थाने में तैनात हैं। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मरने से पहले सिपाही ने वॉट्सऐप पर सुसाइड का स्टेटस भी लगाया था
28 साल की महिला कॉन्स्टेबल हेमलता आगरा के किरावली क्षेत्र के गांव बैमन की रहने वाली थी। वह 2016 बैच की सिपाही थी और अलीगढ़ के रोरावर थाने में तैनात थी। हेमलता अपने मकान में रहती थी। 29 नवंबर को उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने वॉट्सऐप पर सुसाइड का स्टेटस भी लगाया, जिसे उसकी साथी महिला सिपाही ने देखा। इसके बाद महिला सिपाही पुलिस टीम के साथ हेमलता के घर पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और देखा कि हेमलता फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला सिपाही के सुसाइड से जुड़ी तस्वीरें.. अब पढ़िए सिपाही हेमलता के भाई ने क्या कहा? रोरावर थाने में IGRS पोर्टल पर कार्यरत थीं महिला कॉन्स्टेबल
उपेंद्र सिंह ने बताया-हेमलता 2015-16 बैच में यूपी पुलिस में भर्ती हुई थीं। कई थानों पर ड्यूटी देने के बाद इस समय वह रोरावर थाने में IGRS पोर्टल पर कार्यरत थीं। वह जवाहर नगर में रिटायर्ड उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह विश्नोई के घर में किराए पर रहती थीं। जब परिवार शादी की बात करता, तो हेमलता कहती थीं कि थोड़ा समय दो, मैं पुलिस विभाग के किसी व्यक्ति से ही शादी करूंगी। उपेंद्र सिंह बोले- पहले दरोगा से शादी की बात चल रही थी
हेमलता ने हमें बताया था कि पन्नादेवी थाने पर तैनात उप निरीक्षक संदीप कुमार से शादी की बातचीत चल रही थी और वह जल्द उनसे मुलाकात कराएंगी। कुछ समय बाद दरोगा का ट्रांसफर कासगंज हो गया और हेमलता रोरावर थाने में तैनात हो गईं। इसके बाद दोनों का संपर्क टूट गया और यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद हेमलता की रोरावर थाने में तैनात सिपाही कुलवीर बालियान से नजदीकी बढ़ने लगी। दोनों ने शादी के लिए सहमति भी बना ली थी। हेमलता ने परिवार के सामने स्पष्ट कर दिया कि वह केवल कुलवीर से ही शादी करेंगी और जल्द ही परिवार से उनसे मुलाकात कराएंगी। 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आईं थीं हेमलता
उपेंद्र सिंह ने बताया- हेमलता 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आईं थीं। उस दौरान उन्होंने परिवार से कहा कि कुलवीर के साथ उनका रिश्ता पक्का किया जाए। छुट्टी खत्म होने के बाद हेमलता वापस रोरावर थाने लौट गईं। इसके बाद जब परिवार ने शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि परिवार ने 30 नवंबर को शादी के लिए छुट्टी ली है और कुलवीर भी साथ आएगा। आप लोग बातचीत कर लें। इस दौरान हेमलता की दरोगा से मुलाकात और चैटिंग की जानकारी कुलवीर को लगी। इसके बाद कुलवीर ने दरोगा से बातचीत शुरू कर दी और दोनों ने मिलकर हेमलता को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। साथ ही परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई। इससे हेमलता अवसाद में चली गईं। 29 नवंबर को थाने से सुसाइड का आया फोन
29 नवंबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे हेमलता ने पिता कर्मवीर सिंह को फोन किया और बताया कि मैं छुट्टी लेकर आ रही हूं, कुलवीर भी आएगा। लेकिन करीब 2 बजे रोरावर थाने से फोन आया कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, फोन पर बात करते समय हेमलता की आवाज बैठी हुई थी। पूछने पर कहा कि गला खराब है। किसी को हर्ट नहीं करना चाहती… माफ कर देना
दोनों परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। डर और दबाव के कारण हेमलता ने सोशल मीडिया स्टेटस पर लिखा कि किसी को हर्ट नहीं करना चाहती… माफ कर देना। इसके बाद उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक मौत की खबर से परिवार सदमे में था, इसलिए रिपोर्ट दर्ज कराने में समय लग गया। पुलिस ने शुरू की जांच सीओ कमलेश कुमार ने बताया-हेमलता के भाई की तहरीर पर रोरावर थाने के एसआई संदीप कुमार और सिपाही कुलवीर बाल्यान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ————- ये भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को गिराकर पीटा:हालात हुए बेकाबू, फर्श-लगेज ट्रॉली पर बैठे यात्री; बोले- इंडिगो वाले मिलें तो झापड़ मार दूं लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को हालात बेकाबू हो गए हैं। कुछ पैसेंजर्स आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा। घटना को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों से अभद्रता की। उनका कैमरा छीनने की कोशिश की। इंडिगो की फ्लाइट लगातार चौथे दिन रद्द होने पर एयरपोर्ट पर करीब 1000 हजार यात्रियों की भीड़ रही। यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं मिलीं। यात्री फर्श और लगेज ट्रॉली पर बैठने को मजबूर हुए। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/QE5LZnM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *