DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्णिया में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विशाल महापंचायत:सांसद पप्पू यादव बोले- जमीन छीनकर विकास नहीं हो सकता

पूर्णिया में 280 एकड़ भूमि अधिग्रहण के खिलाफ शनिवार को विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। महा पंचायत के.नगर के सबूतर, बैरगाछी और घरारी गांव में गरीब मजदूर किसान संघ की ओर से आयोजित की गई। इसमें जिले भर के हजारों किसान और मजदूर शामिल हुए। भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने हुंकार भरी। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा बतौर मुख्य अतिथि किसान महापंचायत में शामिल हुए, इसे संबोधित किया। के.नगर प्रखंड के बिठनौली, गणेशपुर और दुबे चकला मौजा में सरकार की ओर से प्रस्तावित 280 एकड़ भूमि अधिग्रहण के खिलाफ महापंचायत के.नगर प्रखंड के सबूतर, बैरगाछी और घरारी गांव में आयोजित की गई। इसमें हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, महिलाएं युवा और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जुटे और एकजुट होकर सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध किया। किसानों की जमीन छीनकर विकास नहीं हो सकता महापंचायत को संबोधित करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने किसानों के मुद्दे पर साफ और तीखे शब्दों में कहा कि किसानों की जमीन छीनकर विकास नहीं किया जा सकता। अन्नदाता की सुरक्षा, उनकी इज्जत और अधिकार की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार किसानों की सहमति के बिना जमीन लेने का कोई अधिकार नहीं रखती। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गरीब और भूमिहीन किसानों के हितों की अनदेखी की गई, तो वे किसानों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर लोकतांत्रिक आंदोलन छेड़ देंगे। सांसद पप्पू यादव ने सरकार और प्रशासन से अपील किया कि गरीब किसानों की मजबूरी का फायदा न उठाया जाए। विकास के नाम पर किसानों की आजीविका को खतरे में न डाला जाए साथ ही किसानों से संवाद कर उचित निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसान सिर्फ जमीन नहीं देते, वह अपनी पीढ़ियों की मेहनत और भविष्य सौंपते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की जबरन भूमि अधिग्रहण की कोशिश का डटकर विरोध किया जाएगा। महापंचायत के अंत में सभी पंचायतों, किसान नेताओं और स्थानीय लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि किसी भी कीमत पर 280 एकड़ भूमि अधिग्रहण स्वीकार नहीं किया जाएगा। जब तक अधिग्रहण आदेश वापस नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्ग किसानों ने भी एक सुर में कहा कि वे अपनी जमीन किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे।


https://ift.tt/bnjCK6l

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *