शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में दिन ढलते ही लुटेरों ने एक साइकिल सवार व्यक्ति से पांच हजार रुपये लूट लिए। पांच हथियारबंद बदमाशों ने व्यक्ति को पीटा, रस्सी से बांधकर ईख के खेत में फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना चौसाना चौकी के अंतर्गत गढ़ी हसनपुर के जंगल में रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। दाढ़ी नगर निवासी सेनपाल फेरी करके अपने घर लौट रहे थे, तभी गन्ने के खेत से निकले पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने सेनपाल से पांच हजार रुपये की नकदी छीन ली।विरोध करने पर बदमाशों ने सेनपाल की पिटाई की और उनकी साइकिल भी गन्ने के खेत में छिपा दी। इसके बाद, पीड़ित को रस्सी से बांधकर ईख के खेत में फेंक दिया गया। इसी दौरान, सड़क पर एक ट्रैक्टर आता देख बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह बंधनमुक्त होकर पास के रोड़ान डेरे पहुंचा।सेनपाल ने रोड़ान डेरे पहुंचकर ग्राम प्रधान रविंद्र उर्फ बिल्लू को घटना की जानकारी दी। प्रधान ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पीआरवी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित से घटना की विस्तृत जानकारी ली और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
https://ift.tt/OGIZBVX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply