दरभंगा में शुक्रवार को बाल सुरक्षा, शिक्षा, प्रशासनिक समीक्षा और बौद्धिक प्रतियोगिताओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुए। जिनमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और न्यायिक पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई व बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर न्याय प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना और बाल संरक्षण तंत्र को मजबूत करना था। बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं विधि-विरुद्ध काम करने वाले बच्चों के साथ संवेदनशील व्यवहार,संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए पुलिस की भूमिका,परवरिश योजना और बाल संरक्षण के अन्य प्रावधान पर बात हुई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं, उनके लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।”कार्यक्रम में अनिमेष कुमार, धनंजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय, गुंजन कुमारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन और शोध संस्थान में निर्माणाधीन संरचनाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।उन्होंने गेस्ट हाउस, चहारदीवारी, बॉयज हॉस्टल सहित सभी निर्माण काम की प्रगति की जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हों,कार्यपालक अभियंता बीएसई आईडीसीएल गुणवत्ता मानक सुनिश्चित करें,देरी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बीएसईआईडीसीएल के अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। धान अधिप्राप्ति की प्रगति पर महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की प्रगति पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिले के कई विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई।आरती कुमारी, सचिव, डीएलएसए ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना समय की जरूरत है। दरभंगा में दिनभर चले इन कार्यक्रमों ने प्रशासन, शिक्षा, विधिक जागरूकता और बाल संरक्षण के प्रति जिले की सक्रियता और प्रतिबद्धता का मजबूत संदेश दिया।
https://ift.tt/6o4xCKg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply