बेतिया के योगापट्टी थाना क्षेत्र के संग्रामपुर वार्ड संख्या-09 में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 30 वर्षीय लुकेश सहनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत से बरामद किया गया।घटना की सूचना फैलते ही पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बन गया। रात 3 बजे चुपचाप घर से निकला था लुकेश मृतक के बड़े भाई अखिलेश सहनी ने बताया कि लुकेश गुरुवार देर रात करीब तीन बजे बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल गया था।परिवार के किसी सदस्य को अंदाजा तक नहीं हुआ कि वह कब गया। शुक्रवार सुबह तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार को उसकी चिंता हुई और तलाश शुरू कर दी गई। 300 मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला शव काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने घर से लगभग 300 मीटर दूर उमेश सहनी के गन्ने के खेत में लुकेश का शव पड़ा देखा।शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और लोग मौके पर उमड़ पड़े। परिजनों ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है, जिससे घटना की रहस्यमयता और बढ़ गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही योगापट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच भेज दिया।शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लुकेश के शरीर पर किसी भी प्रकार का चोट या संघर्ष का निशान नहीं मिला है। थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने कहा, मामला संदिग्ध है। मौत के कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगे। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।” परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।लुकेश की पत्नी राधिका देवी, पिता गुदर सहनी, दो पुत्रियों और एक पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव में भी इस रहस्यमयी मौत को लेकर भय और चर्चा का माहौल है।
https://ift.tt/bB6fATl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply