देवरिया में श्रीरामपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों का उपयोग कर शराब तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें, 31.68 लीटर अंग्रेजी शराब, फर्जी नंबर प्लेट, औजार और मॉडिफाइड पेट्रोल टैंक बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई थाना प्रभारी डॉ. महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तस्कर मोटरसाइकिलों की सीट और पेट्रोल टंकी को विशेष तरीके से काटकर उनमें शराब छिपाते थे। वे इस शराब को बिहार समेत आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। जांच में पता चला है कि सभी मोटरसाइकिलें चोरी की थीं और उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बंगरुआ स्थित कम्पोजिट अंग्रेजी शराब व बीयर दुकान के पीछे घेराबंदी की। यहीं से तीनों तस्करों को शराब और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान सुदामा सिंह (पुत्र स्व. भुखल सिंह, निवासी चौकीहसन, थाना जी.बी.नगर तरवारा, जिला सीवान, बिहार), नितेश कुमार (पुत्र मोहन प्रसाद, निवासी इन्दौली, थाना महराजगंज, जिला सीवान, बिहार) और राजकुमार शाह (पुत्र कन्हैया शाह, निवासी दीनदयालपुर, थाना जी.बी.नगर तरवारा, जिला सीवान, बिहार) के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार, ये तीनों आरोपी लंबे समय से चोरी की बाइकों को मॉडिफाई कर शराब तस्करी में सक्रिय थे। जब्त की गई बाइकों की तलाशी लेने पर 122 टेट्रा पैक और 28 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपये है, जबकि जब्त की गई मोटरसाइकिलों की कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ और आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज किया है।
https://ift.tt/OgK2rZk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply