बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में हमीरपुर जिले के एक युवक की मौत हो गई। अछल्दा थाना क्षेत्र के इटैली चौकी के पास 275 किलोमीटर पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक से पीछे से टकरा गई। आशंका है कि कार चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 275 पॉइंट पर दुर्घटना हुई है। सूचना मिलते ही एसआई सुरेश सिंह, धर्मेंद्र कोरी और इटैली चौकी इंचार्ज हेमंत चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान हमीरपुर जिले के राठ कस्बे निवासी आयुष (26) पुत्र वीरेंद्र राजपूत के रूप में हुई है। आयुष अपनी कार से दिल्ली जा रहा था और स्वयं गाड़ी चला रहा था। दुर्घटना के बाद वह कार में फंस गया था, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब पौने चार बजे आयुष को झपकी आ गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह चलते ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आयुष की मौके पर ही मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/seI86Pn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply