कानपुर देहात के पुखराया नगरपालिका क्षेत्र में 6 दिसंबर को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने ‘शौर्य दिवस’ मनाया। यह कार्यक्रम बाबरी मस्जिद ढाँचे के विध्वंस की स्मृति में गणेश मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे पूरा मंदिर परिसर प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद भगवान श्री राम के मंदिर में ध्वज फहराया गया। कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया और इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया। कार्यक्रम के दौरान देश और धर्म की एकता, समरसता तथा धार्मिक आस्था को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया गया। आयोजन में अनुशासन, भक्ति और उत्साह का वातावरण देखा गया। इस दौरान मनन बजरंगी, पप्पू शुक्ला, राजनारायण तिवारी, श्याम दिवेदी, संदीप गौड़ सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/qZErlK2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply