DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीवान में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या:बैंगलोर से शादी में शामिल होने आया था गांव, खेत में मिला शव; पुलिस जांच में जुटी

सीवान के लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के भोपतपुरा भरथिया गांव शनिवार को उस समय सहम गया जब गांव के चंवर में 18 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने की खबर मिली । घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। दिनेश ने फोन कर बताया कुछ लोग उसे मार रहे मृतक की पहचान भोपतपुरा भरथिया निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र दिनेश यादव उर्फ लालू यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दिनेश अपने भाई के साथ बैंगलोर में रहता था और हाल ही में भाई के ससुराल में आयोजित शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। शनिवार की दोपहर वह घर के पास खेत की ओर गया था। इसी दौरान उसने फोन कर बताया कि कुछ लोग उसे मार रहे हैं। परिजन तत्काल खेत की ओर दौड़े, लेकिन जैसे ही खेत की तरफ जा रहा था तो देखा कि दो युवक से भाग रहे है। परिजन ले गए अस्पताल, डॉक्टरों ने कहा-नहीं बचा मौके पर पहुंचकर परिवार वालों ने देखा कि दिनेश लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में कहा जा रहा है कि युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था और दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि शनिवार को दोनों खेत में मिलने गए थे। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिली और उन्होंने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दिनेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस बाेली- प्रेम-प्रसंग में हत्या का मामला दूसरी ओर, लकड़ीनबीगंज थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि युवक की हत्या चाकू से गोदकर किए जाने की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल से आवश्यक प्रमाण जुटाए जा रहे हैं तथा डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।


https://ift.tt/J9lpbRI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *