उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहाँ एक दूल्हा अपनी मजिस्ट्रेट दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने गाँव पहुँचा। इस नजारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पहले तो गाँव के लोगों ने सोचा कि किसी नेता का आगमन हुआ है, लेकिन जब नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर से उतरते देखा तो बैंड-बाजे की धुन पर नाचते हुए उन्हें घर तक ले गए। यह घटना फतेहपुर जिले की सदर तहसील के बनारसी गाँव की है। गाँव के ओम प्रकाश पांडेय के पुत्र विकास पांडेय, जो जेएमडी कंपनी में कार्यरत हैं, अपनी बारात लेकर 5 दिसंबर को कानपुर गए थे। उनकी शादी कानपुर में राजस्व विभाग में मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात तारा शुक्ला से हुई। दूल्हे के पिता ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि उनकी बहू तारा शुक्ला कानपुर जिले में राजस्व विभाग में मजिस्ट्रेट हैं। शादी को यादगार बनाने के लिए बेटी की कंपनी ने विदाई के बाद दूल्हा और दुल्हन को हेलीकॉप्टर से गाँव तक पहुँचाने की व्यवस्था की। दूल्हे के दोस्त सचिन ने बताया कि हेलीकॉप्टर का किराया एक घंटे का 1 लाख 25 हजार रुपये है। सचिन ने यह भी बताया कि विकास उसी कंपनी में सदस्य हैं जहाँ वे खुद काम करते हैं।
https://ift.tt/U3u2D1N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply