सीतापुर के 11वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एक रसोइया खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर झुलस गया। हादसा अचानक गैस सिलेंडर की पाइप निकल जाने से हुआ, जिससे आग भड़क उठी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार 11 बटालियन पीएसी में रसोइया के पद पर तैनात अनिल रोज की तरह शनिवार दोपहर रसोई में खाना बना रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर से जुड़ी पाइप निकल गई, जिससे गैस फैलते ही आग लग गई। आग की चपेट में आने से रसोइया अनिल के हाथ और पैर झुलस गए। आग की लपटें उठती देख वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पीएसी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाया और घायल रसोइए अनिल को प्राथमिक सहायता देकर जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि उसे कुछ समय तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। पीएसी अधिकारियों का कहना है कि गैस सिलेंडर की पाइप अचानक निकलने से यह हादसा हुआ है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। साथ ही रसोई में इस्तेमाल होने वाले गैस उपकरणों की जांच भी कराई जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल घायल रसोइया अनिल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस और पीएसी अधिकारी लगातार स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रहे हैं।
https://ift.tt/lQ8iBt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply