श्रावस्ती :जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 62वीं वाहिनी के जवानों ने ‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत लोगों को स्वास्थ्य संबंधी संदेश देने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया। यह रैली कमांडेंट के निर्देशन और उप कमांडेंट पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गई। दरअसल यह साइकिल रैली एसएसबी वाहिनी मुख्यालय भिनगा से शुरू होकर खरगौरा मोड़ तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नागरिकों को ‘फिट इंडिया अभियान’ के उद्देश्यों से अवगत कराया और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने तथा साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया। रैली में उप कमांडेंट गोबर्धन पुजारी सहित वाहिनी मुख्यालय के सभी अधीनस्थ अधिकारी, एसएसबी के जवान और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोगों को सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सभी नागरिकों से नियमित रूप से व्यायाम करने, साइकिलिंग को अपनाने और स्वस्थ जीवन शैली के माध्यम से अपने व अपने परिवार के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया है।
https://ift.tt/81SCHa9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply