रामपुर में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की जिला इकाई 25 दिसंबर को रामपुर के उत्सव पैलेस में मालवीय जयंती समारोह का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष सौरभ पाठक ने बताया कि जयंती समारोह में कक्षा दस और बारह के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, समाज के प्रतिष्ठित विप्रजनों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘विप्रकुल गौरव सम्मान’ से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. मुनीश चंद्र शर्मा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में और रज़ा लाइब्रेरी के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासभा के पदाधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। संगठन का उद्देश्य मालवीय जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना और समाज में एकता एवं जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर महामंत्री अभिषेक शर्मा, ओमेंद्र पांडेय, पुनीत शर्मा, प्रदीप श्रोत्रिय, शिवम शर्मा, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. मोनिका शर्मा, सुषमा पांडेय, पूजा शर्मा, रागिनी शर्मा, प्रियंका पाठक और ज्योति शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/c6CvHTN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply