रायबरेली में शनिवार शाम करीब 4:45 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना भदोखर कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बे के पास हुई। बताया जा रहा है कि एक स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक सवार थे, जबकि दूसरी बुलेट बाइक पर एक युवक था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें लगभग 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं, जिसके कारण वे बेकाबू होकर आपस में टकरा गईं। मृतकों की पहचान जिरौला निवासी सतीश कुमार (25) पुत्र रामचंद्र और चकरार, थाना भदोखर निवासी दिनेश प्रताप सिंह पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम धर्मराज (28) पुत्र राधेलाल है, जो भूएमऊ का निवासी है। लोगों ने बताया कि स्प्लेंडर सवार युवक रायबरेली से जगदीशपुर अपने घर जा रहे थे, जबकि बुलेट सवार युवक जगदीशपुर से रायबरेली लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि तीन घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। तीसरे घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। भदोखर थाना इंचार्ज ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
https://ift.tt/wgNnr3A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply