दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग और डीन स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) के संयुक्त तत्वावधान में “उन्मेष” योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक विस्तृत परामर्श सत्र आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उच्च स्तरीय परीक्षाओं के अनुरूप मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ग्वालियर स्थित गवर्नमेंट मॉडल साइंस कॉलेज के डॉ. राजेश छत्रा ने छात्रों को CSIR-NET, GATE, IIT-JAM सहित अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी पर व्यापक रणनीतियाँ समझाईं। उन्होंने परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण अध्यायों, समय-प्रबंधन, पढ़ाई के प्रभावी तरीकों और सफलता के लिए आवश्यक दृष्टिकोण पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उनकी प्रेरक शैली और सरल उदाहरणों ने छात्रों को विषय को नए दृष्टिकोण से समझने में मदद की। छात्रों की रही बड़ी सहभागिता
सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर वर्ग के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने इसे अपने करियर की दिशा तय करने में अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि विशेषज्ञ की सलाह से उन्हें तैयारी को लेकर स्पष्टता मिली है। सत्र का संचालन रसायन विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. राजलक्ष्मी मिश्रा और DSW प्रकोष्ठ के सदस्यों ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी के स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों को छात्र हित में महत्वपूर्ण बताया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने कार्यक्रम की उपयोगिता और ‘उन्मेष’ योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
अंत में प्रो. सोम शंकर दुबे ने मुख्य वक्ता, उपस्थित शिक्षकों और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक प्रो. अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. कमलेश सिंह यादव, डॉ. सर्वेश कुमार पाण्डेय, डॉ. इंद्रेश कुमार पाण्डेय, डॉ. वेंकटेश कुमार पाण्डेय सहित कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। रसायन विज्ञान विभाग और DSW का यह संयुक्त आयोजन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को मजबूत रूप से दर्शाता है।
https://ift.tt/t5caWvN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply