भदोही में पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी औराई थाना पुलिस द्वारा शनिवार को की गई। आरोपी पर संगठित होकर अपने गैंग के लिए आर्थिक और अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से अपराध करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में गैंगस्टर, वांछित और पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, औराई थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर हरिशंकर बिंद उर्फ गोलू पुत्र निब्बुलाल को बाबूसराय अंडरपास दक्षिणी सर्विस लेन से पकड़ा। हरिशंकर बिंद मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त हरिशंकर बिंद उर्फ गोलू औराई थाना में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था। उस पर औराई थाना के अलावा वाराणसी जनपद के लंका और भेलूपुर थानों में भी कुल आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली औराई थाना पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल विनीत सिंह, कांस्टेबल रंजीत सिंह और चालक हेड कांस्टेबल एकलाख खां शामिल थे।
https://ift.tt/2PvohMa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply