सहारनपुर में एक हिंदू युवती अचानक से तीन बच्चों की मां के घर पहुंच गई। जिसके बाद से घर में हंगामा होने लगा। दोनों महिलाएं पिछले पांच साल से समलैंगिक रिश्ते में होने की बात कह रही है। अब वो दोनों एक साथ एक छत के लिए पति-पत्नी की तरह रहना चाहती हैं। हिंदू युवती शाहजहांपुर की रहने वाली है। उसकी तलाश में उसकी मां और भाई भी सहारनपुर पहुंच गए। जिसके बाद मामला बढ़ गया। कहासुनी ज्यादा होने पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले गई। मामला मंडी थाना क्षेत्र में खाताखेड़ी का है। तस्वीर यहां से शुरू हुआ मामला पांच साल पुराना रिश्ता…ऑनलाइन हुआ प्यार मंडी में खाताखेड़ी इलाके में हिना (नाम बदला हुआ) अपने पति और तीन छोटी बच्चियों के साथ रहती है। उसकी पांच साल पहले ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म पर कशिश (नाम बदला हुआ) से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी और रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार तक पहुंच गया। कशिश एक केमिस्ट है। वो मेरा और मेरे बच्चों का बहुत ध्यान रखती है। हम 5 साल से साथ में है। बहुत दिन दूर रह लिया। अब हम पति-पत्नी की तरह एक साथ रहना चाहते हैं। मार्च में हम 17 दिन के लिए घूमने गए थे। साथ में हम बहुत खुश थे। 9 साल पहले शादी हुई थी मेरी शादी को 9 साल हो चुके हैं। मेरे पति ने मुझे कभी सपोर्ट नहीं किया। जब घर में प्यार नहीं मिलता है, तभी लोग बाहर जाते हैं। कशिश की स्थिति भी ऐसी है। हमारा अटैचमेंट भी ऐसे हुआ। मेरे पति भले ही दोनों को रखने की बात कर रहे हैं, लेकिन हम इस बात के लिए राजी नहीं है। हिना ने कहा- मेरे पति पहले भी मारपीट करते थे। तो मैं अपने मायके चली जाती थी। पहले हमारे बीच तीन बार तलाक की बात हो चुकी है। कशिश के परिवार के लोग भले ही उसे ले जाना चाहते हैं, लेकिन मुझे पता है, वो नहीं जाएगी। यदि उसे जाना होता तो वो मेरे पास आती ही क्यूं। मेरे मां-पापा ने मुझे पागल घोषित कर दिया कशिश ने पुलिस को बताया – मैं ठीक-ठाक कमा लेती हूं। केमिस्ट हूं। हम दोनों एक ही कंपनी के लिए ऑनलाइन काम करते थे। तभी धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार तक पहुंच गया। कशिश ने बताया- मार्च में हम दोनों 15 दिन तक साथ रहे। घूमे-फिरे। हम दोनों ने पति-पत्नी की तरह जीवन जिया। अब मैं पति बनकर हिना के साथ रहना चाहती हूं, वह मेरी पत्नी है। मेरे परिवार ने मुझे मारा-पीटा कशिश ने बताया- 15 दिन बाद जब मैं वापस घर लौटी, तो मेरे परिवार ने मेरे साथ मारपीट की। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। यहां तक परिवार ने मुझे जबरन मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। हाल ही में डिस्चार्ज होने के बाद मैं सीधे सहारनपुर आ गई और हिना के घर जा पहुंची। कशिश ने बताया- मेरा परिवार मुझे टॉर्चर करता है। मेरी क्या जरूरत है, मेरी क्या प्रॉब्लम है, इससे मेरे पापा को कोई मतलब नहीं था। मां हमेशा मुझे मारती थी। वो हमेशा लड़के की बात करती थी कि मुझे लड़का चाहिए था। मुझे लड़की नहीं चाहिए थी। मेरे पापा भी मुझे मारते हैं। एक बार मैंने पापा को मार दिया था, तो उन्होंने सबको दिखाया था कि बेटी ने मुझे मारा है। वो मुझे टॉर्चर करते हैं, मुझे जान से मारने की कोशिश की गई है। यदि हम दोनों को साथ में रहने नहीं दिया तो हम दोनों सुसाइड कर लेंगे। कशिश की मां बोली- मेरी बेटी का ब्रेनवॉश किया मां बोली- ये मुस्लिम लड़की हिना हमारी बेटी को एक बार पहले किडनैप कर चुकी है। 26 मार्च को। इसने मेरी बेटी का हैवी ब्रैनवॉश किया है। जिसका हम अभी तक इलाज करा रहे हैं। ये ठीक नहीं हो पाई। दो दिसंबर को एक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई थी। 4 दिसंबर को इसका नाम लेते हुए, फिर से भाग आई। ये औरत अपने पति के साथ मिली हुई है। ये जिहादी साजिश है। हमारी बच्ची के साथ गलत काम करके गलत उपयोग करना चाह रही है। हिना बहुत बड़े गिरोह के साथ जुड़ी हुई है। इसके साथ मायके और ससुराल वाले मिले हुए हैं। तभी तो कोई सामने नहीं आ रहा है। मैं अपनी बेटी को लेने सहारनपुर तक आ गई। और ये तीन बच्चों की मां होकर ये सब कर रही है। इसे कोई रोक नहीं रहा है। मां बोली- ये जिहादी लोग हैं, बड़ी साजिश हो रही मुस्लिम परिवार दोनों को एक साथ रखने को तैयार है। तो इसका क्या मतलब निकाल सकते हैं। कुछ वजह जरूर है। लेकिन हम हिंदू हैं। हिंदुओं की मर्यादा बड़ी नाजुक होती है। मां ने बताया- बरेली में भी मैंने प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन वहां की पुलिस लड़की से बयान की बात करती है। हम कहते है कि आप लड़की से बयान क्या लेंगे, जब वो अपने होश में ही नहीं है। वो पागल है। इसका इलाज चल रहा है। सारी रिपोर्ट मेरे पास हैं। उसमें कुछ नहीं हुआ। अगर बच्चा गलत रास्ते पर चलेगा, तो क्या कोई पैरेंट्स उसे डांटेगा नहीं क्या? कशिश की मां ने कहा- मैं अपनी बच्ची को अपने साथ ले जाना चाहती हूं। उसको एक जनवरी को दोबारा हॉस्पिटल दिखाने के लिए जाना है। जिसका समय लिया हुआ है। उसकी मेडिसिन मिस नहीं होनी चाहिए थी। ये 27 सितंबर से लखनऊ के हॉस्पिटल में एडमिट थी। पहले शाहजहांपुर में भी भर्ती कराया था। उसको हमने कोई मोबाइल नहीं दिया था। लेकिन इस हिना ने चोरी छिपे उसे मोबाइल खरीदकर दिया। कशिश हमारे साथ रह सकती है हिना के पति ने कहा- मैं अपनी बीबी और बच्चों को कहीं नहीं जाने देना चाहता। अगर कशिश को हिना के साथ रहना है। तो कशिश भी हमारे परिवार के साथ रह सकती है। लेकिन हिना और कशिश दोनों एक-दूसरे के साथ अलग रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। परिजनों के साथ जाने से युवती ने किया इनकार थाने में जब पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की तो कशिश ने अपने परिवार के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस पूरे मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए जांच में जुटी है। इस समलैंगिक रिश्ते के हाई-वोल्टेज ड्रामे ने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी है। फिलहाल पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि मामला प्रेम का है, दबाव का या कुछ और।
https://ift.tt/4Z8IxNu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply