मधेपुरा में मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक हाईवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 22.50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिट्टी के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी शराब जानकारी के मुताबिक तस्करों ने ट्रक में ऊपर गिट्टी भर रखी थी, जिसके नीचे एक तहखाना बनाकर झारखंड से शराब लाने की कोशिश की जा रही थी। विभाग को जब गुप्त सूचना मिली, तो टीम ने भर्राही थाना क्षेत्र के तुरकाही में NH-106 पर टाटा कंपनी के 10-पहिया हाईवा (रजिस्ट्रेशन संख्या OD 09P 3062) को जांच के लिए रोका। 125 पेटी यानी 1125 लीटर रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद जांच के दौरान टीम ने जब ट्रक के डाला में भरी गिट्टी हटाई, तो नीचे से विदेशी शराब की बड़ी खेप निकलकर सामने आई। तलाशी में कुल 125 पेटी यानी 1125 लीटर रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद की गई। मद्य निषेध अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि शराब को दूसरे जिले या राज्य में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। दो तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी टीम मौके से भर्राही थाना क्षेत्र के दीनापट्टी निवासी सिंधु कुमार और सुन्दरपट्टी निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी में शामिल अन्य लोगों और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। तस्कर नए-नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन विभाग सतर्क है मद्य निषेध अधीक्षक विपिन कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिलते ही टीम को अलर्ट कर रणनीति बनाकर कार्रवाई की गई, जिससे तस्करों की पूरी योजना नाकाम हो गई। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद तस्कर तरह-तरह के नए तरीके अपनाकर शराब की ढुलाई करने की कोशिश करते हैं, लेकिन विभाग की सतर्कता के कारण लगातार सफलताएं मिल रही हैं। हाईवा जब्त, आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज विभाग ने हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बरामद शराब की कीमत लगभग 22.50 लाख रुपए आंकी गई है।
https://ift.tt/OpyAWaq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply