उत्तराखंड एसटीएफ ने ऊधम सिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर अवैध ऑटोमैटिक हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हथियारों को उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर आया था और रुद्रपुर में सप्लाई देने जा रहा था। एसटीएफ अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यूपी से जुड़े इस नेटवर्क का खुलासा कर अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके और हथियारों की तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। पकड़े गए आरोपी का संबंध साल 2016 में पंजाब में नाभा जेल ब्रेक कांड में भी रहा है। जिसमें आरोपी पटियाला की एक जेल में साढ़े 6 साल तक सजा काट चुका है। सूचना मिलने पर की वाहनों की चेकिंग
एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ कुमाऊं को सूचना मिली कि बाजपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस की सप्लाई रुद्रपुर की जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह टीम के साथ रुद्रपुर पहुंचे और रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी को जानकारी देने के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की टीम काशीपुर फ्लाईओवर के पास पहुंची और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा
एसएसपी ने बताया कि इस दौरान वसुंधरा कॉलोनी की ओर जाने वाली सर्विस लाइन में काशीपुर की तरफ से बाइक सवार आ रहा था। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह वापस मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया। कड़ी पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम धनसारा बाजपुर निवासी मो.आसिम (32) पुत्र शकील अहमद बताया। 4 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद
एसएसपी ने बताया- मो. आसिम के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर पुलिस कर्मियों को 32 बोर की 4 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक खुली हुई दोनाली बंदूक 12 बोर मिली। इसके अलावा 40 कारतूस बरामद हुए। आरोपी असलहे मेरठ से लेकर आया था और रुद्रपुर में देने जा रहा था। नाभा जेल ब्रेक कांड में काट चुका 6 साल की जेल
ऊधम सिंह नगर से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार तस्कर पंजाब के चर्चित नाभा जेल ब्रेक कांड का भी आरोपी है। आरोपी ने नाभा जेल ब्रेक कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को 100 जिंदा कारतूस उपलब्ध कराए थे। जिसके बाद उन्होंने नाभा जेल ब्रेक कांड को अंजाम दिया था और वहां से चार गैंगस्टर और दो कैदी फरार हुए थे। इस मामले में आरोपी पटियाला की एक जेल में 6 साल की सजा भी काट चुका है। अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार अभियुक्त को अब तक अभियान के तहत गिरफ्तार कर चुकी है। जिनके पास से 16 ऑटोमैटिक पिस्टल, एक बंदूक और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
https://ift.tt/Ji7ojln
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply