लखनऊ के माल थाना क्षेत्र स्थित बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे। कपड़े फटे थे। सुबह टहलने निकले लोगों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान गांव के ही कैटर्स महेंद्र गुप्ता (35) के रूप में हुई। वह दो दिन से लापता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना अमलौली गांव की है। शनिवार की सुबह अवधेश सिंह के बाग में शव मिला। महेंद्र ने मौत से पहले भाई धीरज को फोन किया था। कहा था कि जल्दी आ जाओ, मुझे शुभम गुप्ता (चचेरे बहनोई के भाई) के लोगों ने जहर पिला दिया है। परिजनों के मुताबिक, जिस जगह पर शव मिला वहां से कुछ दूर पर शराब का पाउच और पानी मिला है। महेंद्र के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे। कपड़े फटे हुए थे। ऐसा लग रहा है कि पहले उसे पीटा गया। उसके बाद जहर देकर मार दिया गया। परिजनों का कहना है कि महेंद्र को रात में ढूंढते हुए इस बाग में आए थे, तो शव नहीं था। सुबह उसी जगह शव मिला है। इससे साफ है कि शव को कहीं से लाकर यहां फेंका गया है। कल शाम को लिखवाई थी गुमशुदगी परिजनों का कहना है कि उन्होंने बीते शुक्रवार को माल थाने पर अपने भाई महेंद्र गुप्ता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिवार में पत्नी काजल तीन बच्चे यश, हार्दिक और कार्तिक हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। महेंद्र ने भाई को कॉल करके चचेरे बहनोई के भाई सुभाष गुप्ता के 4 लोगों पर जहर पिलाने की बात बताई थी। परिजनों का कहना है कि शुभम गुप्ता का भी कैटरिंग का काम है लेकिन कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। ऐसे में उसने जहर क्यों दिया यह साफ नहीं है। आगे बढ़ने से पहले हूबहू पढ़िए महेंद्र ने भाई धीरज को कॉल करके जो कहा… कॉल के दौरान फूट-फूटकर रोए चचेरे भाई अमरजीत ने बताया- महेंद्र गुप्ता एमडी गुप्ता कैटरर्स नाम से कैटरिंग चलाते थे। वह शुक्रवार को घर से 3 बजे बाजार गांव में खरीदारी करने गए थे। इसके करीब 1 घंटे बाद छोटे भाई धीरज को कॉल करके बताया कि सुभाष गुप्ता के चार आदमियों ने जहर दिया है और फूट-फूट कर रोने लगे।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे घर से 7 किलोमीटर दूर अमलौली पुलिया के पास एक आम के बाग में शव मिला। इसके बाद सुभाष गुप्ता खुद थाने चला गया। पुलिस की पूछताछ में उसने खुद को निर्दाेष बताया है। इंस्पेक्टर बोले- आरोपी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी माल इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया- सुबह युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर माल और मलिहाबाद पुलिस पहुंची। आरोपी सुभाष पर शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी देवरी गजा के रामकुमार का बेटा है। उसके चार अन्य साथियों (नाम-पता अज्ञात) की भी तलाश की जा रही है। ———————— ये खबर भी पढ़िए… ‘पेपर दिया, पानी पीया…गिरा फिर उठा ही नहीं बेटा’ : लखनऊ में पिता बोले- मेरी किस्मत ही खराब..किसे दोष दूं; डॉक्टर्स बोले- हैरान हैं लखनऊ में छठवीं (12 साल) के एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसका पेपर चल रहा था। इंग्लिश का पेपर खत्म होने के बाद कॉपी जमा की। लौटकर अपनी सीट पर आकर बैठ गया। बॉटल उठाकर पानी पीया, बॉटल रखी और सीट से नीचे गिर पड़ा। दूसरे बच्चों ने देखा तो टीचर्स को बुलाया। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/XxwUued
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply