ललितपुर कोर्ट में एक हत्या के मामले में दोष सिद्ध होने के बाद एक महिला आरोपी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यह घटना अपर जिला सत्र न्यायालय (एससीएसटी एक्ट स्पेशल न्यायालय) में हुई। न्यायालय ने महिला के बेटे, बेटी सहित चार अन्य आरोपियों को भी जेल भेज दिया है। यह मामला 2 साल पहले 17 सितंबर को कोतवाली सदर क्षेत्र के नेहरू नगर मोहल्ले में युवक किशन की हत्या से संबंधित है। इस मामले में गेंदा बाई (60), उसकी बेटी अशर्फी, बेटा बबलू, सुरेंद्र और द्रोपाल आरोपी थे। सुनवाई के दौरान जब आरोपियों पर दोष सिद्ध हो गया और न्यायालय ने उन्हें हिरासत में लेने के निर्देश दिए, तभी आरोपी महिला गेंदा बाई ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। आरोपी पक्ष के अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हत्या के मामले में सुनवाई के दौरान आरोप सिद्ध होने पर महिला सहित सभी पांचों आरोपियों को कस्टडी में लेने के निर्देश दिए गए थे। इसी दौरान गेंदा बाई ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला गेंदा बाई ने स्वयं बताया कि वह न्यायालय में सल्फास की गोलियां ले गई थी और उसने उन्हीं गोलियों का सेवन किया है। बता दें दो साल पहले कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर नेन्सी गार्डन के पीछे निवासी किशन (22) पुत्र पन्नालाल अहिरवार के साथ 17 सितम्बर 2023 की रात 9 बजे की है। मोहल्ले के ही निवासी दो महिलाओं सहित 6 से अधिक लोगों ने उसके साथ बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट की थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, लोगों ने उसे घायल पड़ा देखा तो 108 एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा था। जहां देर रात उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
https://ift.tt/aThLOty
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply