पूर्णिया में सदर थाना की पुलिस ने 25 हजार के इनामी को धर दबोचा है। शातिर अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने निकला था। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों की बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर वांटेड मो. इस्तियाक को गिरफ्तार किया है। हालांकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पकड़े गए वांटेड की पहचान सदर थाना क्षेत्र के ऐनामहल गुलाबबाग निवासी मो. लईक के बेटे मो. इस्तियाक (32) के रूप में हुई है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश दो बाइक से किसी बड़े अपराध की तैयारी में घूम रहे हैं। चंदन नगर पीसीसी रोड स्थित बांसबाड़ी के पास पुलिस टीम को तुरंत वाहन जांच के लिए तैनात किया गया। कुछ देर बाद ही दो बाइक संदिग्ध हालत में दिखाई दीं। एक बाइक पर एक व्यक्ति और दूसरी पर दो लोग सवार थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन जांच होते देख सभी आरोपी बाइक घुमाकर भागने लगे। एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग भागने में सफल रहे, जबकि दूसरी बाइक पर अकेले बैठे युवक को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम मो इस्तियाक बताया। तफ्तीश में सामने आया कि मो. इस्तियाक पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित है और वह कई संगीन मामलों में वांछित चल रहा था। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। पूछताछ में वांटेड ने बताया है कि वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। फरार दोनों साथियों की पहचान पुलिस ने कर ली है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस पूरे ऑपरेशन में सदर थाना पुलिस और STF ने अहम भूमिका निभाई। छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, एसआई शशि कुमार भगत, एसआई मो. जीमल अख्तर, एसआई राहुल कुमार, पीटीसी ओमप्रकाश सिपाही रंजीत कुमार, चंदन कुमार सशस्त्र बल और STF पूर्णिया की टीम शामिल रही। पुलिस का कहना है कि समय रहते मिले इनपुट और तेज़ एक्शन की वजह से एक बड़ी घटना टल गई। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और फरार अपराधियों को जल्द ही धर दबोचा जाएगा।
https://ift.tt/dX9JkLg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply