DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डिप्टी CM केशव बोले- योगी सरकार से परेशान हैं क्या:राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब, मिर्जापुर में कहा- पं बंगाल में बाबरी बनी तो ढहा देंगे

मिर्जापुर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – अगर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के नाम पर कोई ढांचा बना, तो उसे भी अयोध्या की तरह ढहा दिया जाएगा। उन्होंने भजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा – जो मीडिया में चलता है वो भाजपा में नहीं होता है जो होता है वो कभी मीडिया में नहीं चलता। डिप्टी सीएम ने यहां मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। उसके बाद विंध्याचल धाम के अष्टभुजा गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान वो पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। डिप्टी सीएम के साथ हुए सवाल-जवाब पढ़िए सवाल: आपके नाम के आगे से सीएम इन वेटिंग का धब्बा कब हटेगा?
जवाब: हंसते हुए बोले – आप ऐसा राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर वाला सवाल क्यों पूछते हैं? प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इतनी मजबूती से सरकार चल रही है, उससे परेशान हैं क्या? सवाल: अखिलेश यादव SIR को लेकर सवाल उठा रहे हैं?
जवाब: जबसे वो बिहार चुनाव हारकर आए हैं, तब से हताश हैं। वहां कहकर आए थे कि अवध जीतकर आए हैं, मगध भी जीतेंगे। लेकिन वो मगध भी हार गए। अब तो 2047 तक उनका यूपी में भी नंबर नहीं आने वाला है। वो सपना देख रहे हैं तो देखते रहें। सवाल: पं बंगाल में टीएमसी के हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद बनाने की बात कह रहे हैं? जवाब: 2026 से पहले तो वो बना नहीं पाएंगे। और पश्चिम बंगाल में 2026 तक भाजपा की सरकार बन जाएगी। अगर वहां कोई ढांचा बना भरी दिया गया तो उसे हम अयोध्या के जैसे ही ढहा देंगे। सवाल: हर घर नल योजना के तहत काम पूरा होने की सूची नहीं मिली?
जवाब: हां कुछ कमियां हैं, हमने समीक्षा में ये कमियां पाई हैं, जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।


https://ift.tt/PUJQYaw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *