वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर में सड़कों की मरम्मत के लिए 74 करोड़ 67 लाख रुपये के बजट की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत ठीक से नहीं हुई थी, जिसके बाद शासन ने जिले की सभी सड़कों को स्वीकृत किया है। इस बजट से लोगों को आवागमन में होने वाली दिक्कतें दूर होंगी। मंत्री खन्ना ने कहा कि शाहजहांपुर एक स्मार्ट सिटी है और इसे स्मार्ट दिखना भी चाहिए। इसके लिए 152 स्मार्ट लाइटें लगाने की भी स्वीकृति दी गई है। उन्होंने जोर दिया कि शासन द्वारा सड़कों और लाइटों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में आवश्यकतानुसार अन्य विकास कार्यों पर भी कार्रवाई की जाएगी। सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर के गन्ना शोध परिसर के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस परिसर के माध्यम से कई ऐसी गन्ने की किस्में विकसित की गई हैं, जिनसे किसानों की आय बढ़ी है और गन्ने की पैदावार व शुगर कंटेंट्स में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। मंत्री ने डॉ. बख्शीराम द्वारा विकसित 238 किस्म का भी जिक्र किया, जिसने एक समय पूरे देश में धूम मचाई थी, हालांकि बाद में उसमें रोग लग गया था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी गन्ना शोध परिषद ने दस ऐसी किस्में दी हैं, जिन्हें प्रदेश स्तर पर चिह्नित किया गया है। उन्होंने सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
https://ift.tt/bpAfLgT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply