गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच गांव में शुक्रवार को पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी में छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की घटना में सरफुद्दीन गद्दी, सुरेंद्र गद्दी, अफरोज गद्दी और इमामुद्दीन गद्दी जख्मी हुए हैं। इन सभी को कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया, कुछ लोग बेवजह परेशान कर रहे थे घायल हुए लोगों के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले उनके घर पर बारात आई थी। इस दौरान पड़ोस के कुछ लोगों ने बेवजह परेशान किया, जिससे विवाद शुरू हो गया था। हालांकि, उस समय विवाद शांत हो गया था। शुक्रवार को जब सरफुद्दीन गद्दी और अन्य लोग अपने घर से नहर की ओर जा रहे थे, तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उन पर चाकू से कई वार किए गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस पक्षों के बयानों और घटना के कारणों की कर रही जांच घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों और घटना के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, दूसरे पक्ष से रुदल गद्दी और असलम गद्दी भी मारपीट में घायल हुए हैं। उनके परिजनों के अनुसार, पहले पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे और फरसे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इन दोनों को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
https://ift.tt/lYXqGOJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply