मिर्जापुर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – अगर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के नाम पर कोई ढांचा बना, तो उसे भी अयोध्या की तरह ढहा दिया जाएगा। मौर्य ने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में 2026 तक भाजपा की सरकार बन जाएगी। पत्रकारों से बातचीत के बाद उन्होंने माता विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन भी किए। विंध्याचल धाम के अष्टभुजा गेस्ट हाउस में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत जनता तक पहुंचे। मौर्य ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ संगठन के लोग भी शामिल हो रहे हैं, ताकि आम जनता को सीधा लाभ मिल सके। उपमुख्यमंत्री ने मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा होने के बाद समाजवादी पार्टी सहित कई संगठनों को बूथ लूटने का अवसर नहीं मिलेगा, क्योंकि अब तक मतदाता सूची में हेरफेर करने वाले लोग बूथों को नहीं लूट पाएंगे। उन्होंने ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ को सबका लक्ष्य बताया। समाजवादी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए मौर्य ने कहा कि पार्टी ‘बीमार अवस्था’ में है और बिहार चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव हताश हैं। उन्होंने दावा किया कि 2047 तक अखिलेश यादव का नंबर नहीं आने वाला है। ‘हर घर नल से जल’ योजना के तहत 10 गांवों में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण होने की सूची मांगे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि अभी कुछ कमियां हैं, जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/PUJQYaw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply