बुलंदशहर में संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर का 69वां परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर भीम वाहिनी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदनपाल गौतम ने अंसारी रोड स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आधार कार्ड को वोटर सूची से जोड़ने और महाराष्ट्र के नांदेड़ में सक्षम नामक युवक की हत्या के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। मदनपाल गौतम ने कहा कि सरकार ने लगभग हर योजना और पहचान प्रक्रिया में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है, लेकिन इसे मतदाता पहचान से नहीं जोड़ा गया है। उन्होंने तर्क दिया कि बाबा साहेब ने समाज को वोट का अधिकार दिया था, जिसे आज कमजोर किया जा रहा है। गौतम ने कहा कि यदि आधार को अन्य सभी जगहों पर जोड़ा जा रहा है, तो इसे मतदाता सूची से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा, जबकि इससे फर्जी मतदान पर रोक लग सकती है। भीम वाहिनी ने चुनाव आयोग और भारत सरकार से इस संबंध में तत्काल निर्णय लेने की अपील की। सभा में महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में हाल ही में हुई सक्षम नामक युवक की हत्या का मुद्दा भी उठाया गया। मंच से बताया गया कि आंचल नाम की युवती से प्रेम संबंध के चलते सक्षम को बुलाकर उसके परिवारजनों द्वारा कथित तौर पर मार दिया गया। भीम वाहिनी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए महाराष्ट्र पुलिस और राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस कार्यक्रम में रमेश चंद्र, अभिषेक गौतम, एडवोकेट पुरुषोत्तम, रहीश मालिक, इस्लामुद्दीन सैफी और भोले सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंबेडकर पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से पहले, भीम वाहिनी के केंद्रीय कार्यालय पर भी बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केंद्रीय कार्यालय में लता गौतम, रेखा, सुभाष चंद्र, मिथलेश, प्रेमलता, बेगवती, सीमा और सुमन सहित अन्य सदस्यों ने पुष्प अर्पित किए।
https://ift.tt/8JSQtZG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply