कानपुर में अलग–अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में प्रापर्टी डीलर समेत 3 लोगों की जान चली गई। पहली घटना चकेरी में हुई, जहां निजी काम से निकले प्रापर्टी डीलर को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। दूसरी घटना कानपुर–सागर हाईवे पर हुई, जहां वैन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। वहीं तीसरी घटना बाबूपुरवा में मंदिर से दर्शन कर लौट रही वृद्धा की सड़क हादसे में मौत हो गई। केस–1 तिवारीपुर निवासी अशोक कुमार पाल (55) प्रापर्टी डीलर थे, बीते 2 साल से वह मुंह के कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार में पत्नी कुसमा देवी, बेटा रवि व बेटी आरूषि है। छोटे भाई धीरेंद्र ने बताया कि रवि भारतीय नौसेना में चेन्नई में तैनात है। बताया कि आज बड़े भाई को रूटीन चेकअप के लिए लखनऊ जाना था। सुबह वह किसी काम से बाइक से निकले थे, वह मवैय्या मोड़ के पास पहुंचे ही थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। केस–2 नौबस्ता राजीव विहार के मछरिया रोड निवासी रामादेवी (74) आनंदपुरी में लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती थी। दामाद मनोज ने बताया कि 2 दिसंबर को सुबह वह किदवई नगर जंगली देवी मंदिर से दर्शन कर काम पर जा रही थीं, तभी बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया था। काफी खोजबीन के बाद उनके हैलट में भर्ती होने की जानकारी मिली। शनिवार सुबह करीब 4 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। केस–3 वहीं तीसरी घटना नौबस्ता बंबा रोड पर हुई। नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि घाटमपुर के भैरमपुर गांव निवासी राम सिंह (50) नौबस्ता बंबा रोड स्थित सब्जी मंडी से बकरी का हरा चारा लेकर साइकिल से घर जा रहे थे। वहीं नौबस्ता से रमईपुर की ओर एक ईको वैन जा रही थी। हाईवे पर स्थित निदान हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार वैन ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइव वैन छोड़कर मौक से फरार हो गया। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है।
https://ift.tt/TbSrJhc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply