मंदसौर में नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद शहर में तनाव का माहौल है। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनके घरों पर बुलडोजर चलाने और उनका जुलूस निकालने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद प्रशासन ने आरोपियों का घर ढहा दिया। प्रशासनिक टीम ने आरोपी रेहान के मकान का अगला हिस्सा लगभग दो से ढाई फीट तोड़ा है। यहां से जेसीबी रवाना हो चुकी है। अब आरोपी बाबू का मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। शनिवार को शामगढ़ नगर पूरी तरह बंद है। कृषि उपज मंडी, निजी स्कूल-कॉलेज, बाजार, चाय-नाश्ते की दुकानें और फल ठेले सहित सभी प्रतिष्ठान बंद हैं। इधर, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। एएसपी तैर सिंह बघेल ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने लोगों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील भी की है। ये है पूरा मामला जानिए
आरोपी रेहान पीड़िता का पुराना दोस्त था। 6 नवंबर को नाबालिग के घर पर जब कोई नहीं था, तो रेहान चाकू लेकर उसके घर में घुस गया। उसने धमकाते हुए पुराने फोटो वायरल करने की धमकी दी। चाकू दिखाकर पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने नाबालिग से 2 लाख रुपए वसूल भी लिए थे। जब बचे हुए तीन लाख रुपए नहीं मिले तो उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने पर गुरुवार रात को लोग भड़क गए। शुक्रवार को लोगों ने चक्काजाम और थाने का घेराव कर दिया। देर रात सर्व हिंदू समाज, पोरवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों ने पोरवाल मांगलिक भवन में बैठक कर अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया।
https://ift.tt/19ufntr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply