एटा में सांसद नवीन जैन ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। शनिवार को इस आयोजन में हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स सहित कई खेल स्पर्धाएं शुरू हुईं। महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद सांसद ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस महोत्सव में हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, दौड़ और एथलेटिक्स जैसे पारंपरिक व आधुनिक खेल शामिल किए गए हैं। दर्जनों प्रतिभागियों ने इन स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया, जिससे मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सांसद नवीन जैन ने इस अवसर पर कहा कि खेल युवा शक्ति को सही दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक समान मंच प्रदान करना है। सांसद ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल खेल संस्कृति मजबूत होती है, बल्कि युवा नशे और नकारात्मक गतिविधियों से भी दूर रहते हैं। यह महोत्सव खिलाड़ियों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर देगा। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। स्टेडियम में सुरक्षा, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी सुनिश्चित की गई हैं, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई असुविधा न हो। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन और सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/sG57OMd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply