कासगंज जिले की कोतवाली सहावर क्षेत्र के एगमा गांव पर बनी रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही युवती के परिवार में चीख पुकार मच गई। और घटना की सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय बबिता पुत्री सुरेश चंद्र के रूप में हुआ है। जो कासगंज जिले के थाना सहावर क्षेत्र के एगमा गांव की रहने वाली थी। बबिता के पिता सुरेश चंद्र के मुताबिक बबिता खेतों पर जा रही थी। तभी बो अचानक रेलवे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे बबिता की सर में चोट लगने से मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जैसे ही युवती की मौत की खबर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने युवती के परिवार वालों को दी। तो युवती के परिवार में चीख पुकार मच गई। और इस घटना की सूचना सहावर पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। वहीं युवती की मौत के बाद उसके पिता सुरेश चंद्र मां कमलेश और दो भाई और दो बहिनों का रो रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/xwC8TM2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply